Page 552

मसूरी में 23वी गोली काण्ड की यादें हुईं ताजा

0

मसूरी की 23वी गोली काण्ड के अवसर पर उन 6 शहीदों को याद किया गया जिन्होंने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया था। 2 सितंबर 1994 को मसूरी में हुए शूटआउट को मसूरी शायद कभी नहीं भूल सकता। यह एक दिन है जब शहीदों के परिवारजन अपना दुख एक दूसरे के साथ शहीद sthal पहुँच कर बांटते हैं। आज से 23 साल यह के छ: लोगों ने अलग राज्य  के लिए अपनी जान दे दी थी,शहीद हंसा धनई, बेलमती चौहान, बलबीर नेगी, राय सिंह बंगारी, मदन सिंह मंमगाई और धनपत सिंह।

अाज उनकी याद में शहर भर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं, जैसे कि शहीदों के परिवारजनों और मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मूर्तियों पर मालाएं अपर्ण करना, ब्लड डोनेशन, वृक्षारोपण, और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, मालरोड गढ़वाल टेरेस के समीप  हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।पुराने लोग अाज भी इस गोली काण्ड को भूल नहीं पायें है। प्रोफेसर गणेश सैली उस दिन की यादें कर कहते है कि, “आज भी दिमाग में वह दिन ऐसे ताजा है कि जैसे कल ही की बात हो, अगर उन 6 लोगों ने राज्य के लिए अपनी जान नहीं दी होती तो आज उत्तराखंड एक अलग राज्य केवल एक सपना होता।”

48c6695e-4d4f-407d-8c0b-81a374864353

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान पहाड़ों की रानी मसूरी में दो सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम व सर्वधर्म सभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, विधायक गणेश जोशी व प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचन्द शर्मा, प्रदेश समन्यवक राजेन्द्र शाह, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी गिरीश चंद्र, दीप बोहरा, भरत शर्मा, नवीन सिंह पयाल, सुनित राठौर व अन्य शामिल रहे।

राजभवन में आयोजित हुआ तीसरा राईटर मीट

0

राज्यपाल डा. कृष्ण कान्त पाल ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक एलन सीली को सम्मानित किया। राज्यपाल ने एलन सीली का स्वागत करते हुए उनकी विभिन्न कृतियों का उल्लेख किया अौर कहा, ‘कि एलेन सीली ने अपनी तीस वर्ष की साहित्यिक यात्रा में अनेक प्रसिद्ध पुस्तकों की रचना की, जिनमें साहित्य एकेडमी अवार्ड से सम्मानित पुस्तक ‘ट्रोटरनामा’ व बुकर पुरस्कार के लिए शार्टलिस्ट किया गया उपन्यास ‘एवरेस्ट होटल’ प्रमुख हैं।”

इस अवसर पर लेखक एलेन सीली ने अपनी नवीनतम रचना ‘‘जलालुडिनस’ के बारे में बताया। लेखक एलेन सीली के कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों के साथ अनौपचारिक संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में अनेक लेखक, बुद्धिजीवी, प्रकाशक, पत्रकार तथा देहरादून के कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे। राजभवन में तीसरे राइटर मीट का इंटरेक्टिव सेशन लगभग एक घंटे तक चला जिसमें जिसमें सभी श्रोताओं ने अपने मन की बात पूछी और और हंसते-खिलखिलाते रहे।

पिछले दो दिन से खराब मौसम के बाद भी राइटर मीट में आने वालों की संख्या, खासकर राईटर की संख्या कम ना हुई। इस कार्यक्रम में राइटर नयनतारा सेहगल, राज कवंर, ह्यू और काॅलीन गेनजर और गणेश सैली के अलावा और लोगों ने भी अपनी उपस्थित हुयें।

बाहर निकलने से पहले शहर का रुट डायवर्ट प्लान जरुर देंखे

0

ईद उल अदा के अवसर पर देहरादून का ट्रैफिक कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

डयूटी/बैरियर प्वाइंटः-

1- घण्टाघर चैक
2- बिन्दाल चैक
3- किशननगर चैक 4- बल्लुपूर चैक
5- कौलागढ़ चौक
6- टर्नर रोड़
7- सुभाष नगर तिराहा
8- चन्द्रवनी चौक
9- मोरोवाला
10- धर्मपुर

डायवर्ट प्लानः-

बिन्दाल ईदगाह-
1- घण्टाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगा।
2- दर्शनलाल चैक से घण्टाघर होते हुए कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा उक्त वाहन राजपुर रोड न्यू कैण्ट रोड से होते हुए कैण्ट थाने से बल्लुपूर की ओर जा सकेगें ।
3- किशननगर चैक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट/कौलागढ होते हुए दिलाराम/बल्लूपूर चैक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
4- बल्लुपूर पर बैरियर लगाकर बल्लुपूर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट या बल्लीवाला चैक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

क्लेमनटाउन ईदगाह-
1- सहारनपुर/दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्दमणी मोड से वाडिया इन्सटयूट की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहाॅ से उक्त यातायात जीएमएस रोड शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।
2- आईएसबीटी से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर मोड से डायवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात थाना क्लेमनटाउन होते हुए सुभाष नगर मुख्य मार्ग से सहारनपुर/दिल्ली मार्ग की ओर संचालित किया जायेगा। सभी प्रकार के भारी वाहन सैल टैक्स आर0टी0ओ0 चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेंगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन ट्रक आदि को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।

यह डायवर्ट प्वाइट पर यातायात डायवर्ट ईद प्रराम्भ होने से सामाप्ति तक किया जायेगा। ईद समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने ‘हिमालय बचाओ’ की दिलाई शपथ

0

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘हिमालय बचाओ’ अभियान की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी को इस संकल्प के साथ हिमालय बचाने की मुहिम में आगे आना होगा।
शक्रवार को ‘हिमालय बचाओ’ अभियान की शपथ के पश्चात मुख्यमंत्री ने बताया कि नौ एवं 10 सितम्बर को हिमालय दिवस का आयोजन किया जाएगा और हिमालय के पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों को लेकर व्यापक स्तर पर प्रदेश भर में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को सन्तुलित करने में हिमालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हिमालय जल, जीवन और पर्यावरण का मूल आधार है। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए सभी को आगे आना होगा।
सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए हर दिन हिमालय दिवस है। यहां का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक ताना-बाना हिमालय पर पूर्ण रूप से आधारित है। हिमालय के संरक्षण और समृद्धि में ही हमारी समृद्धि है। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस. रामा स्वामी सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बहन के घर भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

कनखल थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में भाई ने बहन के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने मां को फोन को अपना ध्यान रखने की बात कही थी।

कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार निवासी दुर्गा पाठक विहिप के अनुसांगिक संगठन दुर्गा वाहिनी से जुड़ी हैं। पिछले कुछ दिनों से दुर्गा पाठक का भाई किशोर पाठक (25) निवासी सती कुंड कनखल बहन के घर आया था। गुरुवार रात को दुर्गा परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गई थीं, जबकि किशोर घर में अकेला था। मध्यरात्रि पौने दो बजे किशोर ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन कर उन्हें अपना ध्यान रखने की बात कही। इसके बाद उसने फोन काट दिया। रात में फोन आने से परिजन घबरा गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद भी दुर्गा के घर की ओर रवाना हुए।
सूचना पर पहुंचे एसओ अनुज सिंह ने देखा कि घर के दरवाजे खुले हैं, जबकि किशोर पंखे में फंदे से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि किशोर डीजे संचालक था। गुरुवार रात को उसने भोजन भी नहीं किया था। उधर, प्रकरण की जांच कर रहे दारोगा महावीर रावत ने बताया कि किशोर के युवती से प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

‘पहाड़ी सोल’ का ‘कुखड़ी’ गाना रातों-रात मशहूर

0

‘पहाड़ी सोल’ प्रोडक्शन का राकेश भारद्वाज द्वारा गाया हुआ गाना ‘कुखड़ी’ रातों-रात मशहूर हो गया है।4 मिनट 46 सेकेंड का कुखड़ी गढ़वाल का लोकगीत है जो रिलीज होने के साथ ही राकेश भारद्वाज के फैंस की पहली पसंद बन गया है।

राकेश से टीम न्यूज़पोस्ट की बातचीत में बताया कि, “यह गाना इतना पुराना है कि इतिहास में भी इसकी कोई पहचान नहीं बची है। मैं और मेरे साथी कृष्णा बागोट पिछले एक साल से इस लोकगीत पर काम कर रहे थे।”

इस गाने के बोल में अापकों गढ़वाल के पहाड़ों के आॅथेंटिक क्यूजिन जो आज भी लोगों का लोकप्रिय है मिलेंगे, पत्यूड़, लसन लोड़, उड़द दाल की पकौड़ी, तिल की चटनी, और ऐसे ही स्वादिष्ट खाने की चीजों से एक सास अपने जम्हाई को आकर्षित करती हैं ताकि वह एक रात और रुक जाए।

rakesh bharadwaj

यू तो इस गाने को महिलाओं का गाना कहा जाता है, लेकिन बाकि सभी गानों की तरह यह भी एक ऐसा गाना है जो समय के साथ लोग भूल चुके हैं। लेकिन राकेश और कृष्णा की कड़ी मेहनत ने एक बार फिर इस गाने को नए रुप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।

राकेश का यह गाना उनके पिछले गानों की तरह फ्यूजन बेस्ड नहीं है। राकेश इस गाने के निर्देशक,निर्माता और गीतकार भी हैं क्योंकि उनका यह सोचना था कि केवल वही इस गाने को अपना सौ प्रतिशत दे पाऐंगे जिसपर उन्होंने इतनी मेहनत की है।

पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र जैसे की र्मोचंड और हुड़का जो अब पहाड़ से विलुप्त होने की कगार पर है इन यंत्रों ने इस गाने में प्रमाणिकता और मधुरता पर चार चांद लगा दिया है, इसके लिए राकेश अपने के पिता जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने र्मोचंग बजाने की कला से राकेश को बचपन में नवाज़ा था।

गढ़वाल के मशहूर फोटोग्राफर मुकेश खुग्साल  इस लोकगीत के विडियो डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपनी कला से इस गाने और संगीत में और भी जान डाल दी है।

हॉलीवुड की फिल्म में वकील बनेंगी प्रियंका चोपड़ा

0

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवाच के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की दो नई फिल्में साइन की हैं। खबर मिल रही है कि इन दो फिल्मों में से एक फिल्म में वे वकील का किरदार निभाने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन सेठ गार्डन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका का किरदार एक ऐसी तेजतर्रार महिला वकील का होगा, जो क्राइम केस को चुटकियों में हल कर देती है।

ये फिल्म अगले साल मार्च में शुरू होगी। इस फिल्म के अलावा दूसरी हॉलीवुड फिल्म में प्रियंका एक सिंगल मदर का रोल करने जा रही हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है। ये फिल्म कब शुरू होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जहां तक बॉलीवुड की बात है, तो कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली के बैनर में उनकी फिल्म गुस्ताखी का मामला अटक गया है। पहले इस फिल्म में इरफान काम करने वाले थे, लेकिन इरफान ने दूसरी फिल्मों में व्यस्तता की बात कहकर इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।

एक और खबर ये थी कि ‘रेस 3’ में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जा रहा है, लेकिन ये अफवाह साबित हुई। ‘रेस 3’ में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज को कास्ट किया गया है। प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस में प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों में ज्यादा व्यस्त हैं। उनकी कंपनी में बनी सिक्किमी भाषा की फिल्म पाहुना को टोरंटो में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 

पन्द्रह अगस्त 2019 पर भी रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म

0

अक्षय कुमार की पिछले कई सालों से 15 अगस्त और इसके आसपास नई फिल्में रिलीज होती आ रही हैं। इस बार उनकी फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा को 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब खबर मिल रही है कि 2018 के बाद 2019 में भी 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ही फिल्म रिलीज होगी। 2018 में 15 अगस्त के मौके पर फिल्म गोल्ड रिलीज होगी, जिसमें वे 40 के दशक में तीन लगातार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बलबीर सिंह की जिंदगी का किरदार निभा रहे हैं।

बलबीर सिंह इन दिनों कनाडा में रहते हैं। लंदन में इस फिल्म के दो बड़े शेड्यूल पूरे हो चुके हैं। फरहान अख्तर की कंपनी यह फिल्म बना रही है। अक्षय कुमार पहली बार फरहान की कंपनी की फिल्म में काम कर रहे हैं। रीमा कातगी इस फिल्म का निर्देशन कर रही हैं, जो इसी कंपनी में आमिर खान के साथ फिल्म तलाश बना चुकी हैं। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी राय को अक्षय कुमार के साथ बालीवुड में लांच किया जा रहा है।

2019 में 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली फिल्म का नाम लैंड आफ लूंगी रखा गया है, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर सिख गेटअप में नजर आएंगे। सिंह इज किंग और सिंह इज ब्लिंग में वे सिख की भूमिकाएं कर चुके हैं। लैंड आफ लूंगी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले होगा। फिल्म के निर्देशक का नाम अभी जाहिर नहीं हुआ है। साजिद के बैनर में अक्षय कुमार पूर्व में वक्त हमारा है, मुझसे शादी करोगी और हाउसफुल सीरीज की फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

जल्द सुलझेगा सीबीएसई देहरादून भूमि आवंटन का मामला

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के देहरादून रीजन की जमीन की गुहार पर सरकार जल्द अमल करेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड को जल्द जमीन अलॉट करने का आश्वासन दिया है।

विधानसभा में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पर सीबीएसई बोर्ड को जल्द जमीन मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसे लेकर बोर्ड को विकल्प के रूप में कुछ इलाकों की जमीन बताई गई है, जिसमें से बोर्ड अपनी जरुरत के मुताबिक जमीन का चुनाव करेगा। इसके बाद सरकार की ओर से जमीन को अलॉट कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग की जमीन देने में कर रहे संकोच
बीते दिनों सीबीएसई दिल्ली से आई जांच टीम ने सरकार द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराई गई जमीन को फेल करार दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने नए सिरे से जमीन की मांग शुरू की। बोर्ड ने अपनी पंसद के हिसाब से जमीन का चिन्हिकरण कर सरकार को भी इस बारे में बताया, लेकिन संबंधित जमीन शिक्षा विभाग की होने के कारण सरकार उसे बोर्ड को आवंटित करने में संकोच कर रही है।
मामले में शिक्षा मंत्री का कहना था कि शिक्षा विभाग की जमीन को सरकार शिक्षा से जुड़े नए प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकती है। इसी कारण वह जमीन आवंटित करना संभव नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई दूसरे विकल्प बोर्ड को दिए गए हैं, जिसमें से चुनाव कर जमीन को बोर्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

बीते कई सालों से बोर्ड लगा रहा गुहार
सीबीएसई सरकार से लगातार जमीन की मांग कर रहा है। खास बात यह कि इसके लिए बोर्ड जमीन के वाजिब दाम तक देने को तैयार है, लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण बोर्ड को कामकाज आदि में भी परेशानी हो रही है। काफी प्रयासों के बाद बोर्ड को राज्य सरकार की ओर से जो जमीन आवंटित की गई वह भी बोर्ड के मानकों पर खरी नहीं उतर पाई। जिस कारण अब दोबारा बोर्ड उचित स्थान पर जमीन की मांग कर रहा है।
मामले में बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई देहरादून रीजन उत्तरप्रदेश के 15 जिलों सहित उत्तराखंड के सभी जिलों के स्कूलों का जिम्मा संभालता है। प्रदेश में क्षेत्रीय कार्यालय होने का सीधा फायदा प्रदेश के स्कूलों और पहाड़ के बच्चों को है। अगर बोर्ड को प्रदेश में जमीन उपलब्ध नहीं की गई तो बोर्ड का कार्यालय उत्तरप्रदेश में स्थानांतरित करने का प्लान भी बोर्ड बना रहा है। ऐसे में राज्य के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी, लेकिन अब शिक्षा मंत्री के जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद बोर्ड को उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग अवरुद्ध

0

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गढ़वाल क्षेत्र में बारिश से भारी नुकसान भी हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में मलबा आने से 100 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, तो देहरादून और हरिद्वार में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। टिहरी झील का जलस्तर भी 817 मीटर पर पहुंच गया है। हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा के करीब है तो यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है। हालात के मद्देनजर प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम के तेवरों को देखते हुए शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

उधर, बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में तीन मीटर हाईवे बह गया है। प्रशासन ने 250 से ज्यादा यात्रियों को गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के साथ ही विभिन्न पड़ावों पर रोक दिया है। सोनप्रयाग के पास भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे पर भी आवागमन बाधित है। कुमाऊं के पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों पर हिमपात के समाचार हैं।
बारिश और भूस्खलन के चलते देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा नुकसान हुआ है। जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में पुरटाड़ गांव में पहाड़ी दरकने से एक मकान और चार गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। दहशतजदा ग्रामीणों ने जागकर रात गुजारी। एसडीएम चकराता बृजेश कुमार तिवारी ने राजस्व टीम को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर टिहरी जिले में मसूरी से 20 किलोमीटर दूर भटोली ग्रामसभा में चट्टान दरकने से एक गोशाला धवस्त हो गई। इससे मलबे में दबकर 31 बकरियों की मौत हो गई। हरिद्वार में भी बारिश का असर देखने को मिला। हाईवे पर कटाव से आवाजाही तो बाधित रही ही, कई स्थानों में घंटों बिजली गुल रही।
वहीं, पिथौरागढ़ में पंचाचूली राजरम्भा, नंदाकोट और नंदाघूंघट समेत 06 चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। इसके अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में दिनभर बारिश का दौर रहा।

अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश पर अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं। विशेषकर पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रशासन से सतर्क रहने को कहा है।