Page 202

राज्य सरकार की सर्वे टीम को कांग्रेसियो ने खदेड़ा 

0

रुद्रपुर, विद्युत निजीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये सर्वेयरों को आज इंदिरा कालोनी में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मौके पर पहुंच गये। दोनों नेताओं ने सर्वे कर रहे कर्मचारियों का जबरदस्त विरोध कर उन्हें वापस जाने को कहा। सर्वेयरों की सूचना पर पहुंचे सर्र्वे कंपनी टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्रा. लिमिटेड के एरिया मैनेजर हिमांशु खरे को भी जनता के विरोध के चलते लौटना पड़ा।

सुशील गाबा व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित तमाम उपस्थित लोगों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद, विद्युत निजीकरण बंद करो आदि के जोरदार नारे लगाये। इस दौरान गाबा ने कहा कि भाजपा जब जब सत्ता में आती है, तक तक ही वह विद्युत निजीकरण का प्रयास करती है। विगत भाजपा सरकार नें भी विद्युत निजीकरण का प्रयास किया था, लेकिन तब भी कांग्रेस सरकार के भारी विरोध के कारण भाजपा का यह प्रयास असफल हो गई था।

इस बार भी भाजपा पूरे ऊधम सिंह नगर की जनता को पीडि़त करते हुए विद्युत निजीकरण का प्रयास कर रही है, जिस कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जुनेजा नें कहा कि भाजपा सरकार के इस जनविरोधी कदम का पूर रुद्रपुर में विरोध किया जायेगा। किसी भी कीमत पर तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। एक ओर तो पहले ही व्यापार व रोजगार के अवसर कम हो रहे है। ऊपर से अडानी अंबानी जैसे उद्योगपपि एक एक करके हर क्षेत्र पर अपना कब्जा कर रहे हैं।

इस दौरान सुमित छाबड़ा, इन्द्रजीत सिंह, हरीश चौधरी, राजन ठुकराल, सुरेन्द्र, मंजीत सिंह माणा, राजेश कामरा, राजेश तनेजा, मोनू चीमा, आदि सहित सैंकड़ों इन्द्रा कालोनीवासी मौजूद थे।

वन विभाग ने हमलावर हाथी को पकड़ा,दूसरा गिरफ्त से बाहर

0

(हरिद्वार) पिछले काफी समय से हरिद्वार खासकर भेल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दो हाथियों में से एक को वन विभाग ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक हाथी को काबू में किया। जबकि दूसरा अभी भी वन विभाग की टभ्म के हाथों नहीं लग पाया।
विदित हो कि दो टस्कर हाथियों के उत्पात से काफी समय से क्षेत्र के लोग आतंकित थे। खासकर भेल क्षेत्र में हाथियों का अधिक उत्पात था। विगत एक सप्ताह में हाथियों के हमले में दो लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। इससे पूर्व हाथी ने भेल क्षेत्र में खेत में काम कर रहे ग्रामीण को कूचलकर मार डाला था। इन हाथियों ने अब तक करीब एक दर्जन हमले किए। शुक्रवार को रानीपुर के जंगल के निकट एक टस्कर हाथी लोगों को दिखाई दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी पर बैठकर वन कर्मी टस्कर के निकट पहुंचे और उसे ट्रंक्यूलाइज्ड करने के लिए फायर किया। इससे हाथी शिथिल हो गया। इसके बाद कर्मियों ने हाथी को बेल्ट और चेन से बांधकर क्रेन से उठाकर उसे ट्रक पर चढ़ाया। दूसरा टस्कर हाथी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है। एक हाथी के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

करोड़ों की  लागत से बने बायो टॉयलेट  बने नगर निगम ऋषिकेश की लापरवाही से शो पीस

0

ऋषिकेश,उत्तराखंड की सरकार नगर निकाय और निगमों को ओ.एफ.डी मुक्त करने के जितने भी प्रयास कर रही है उसे नगर निगम ऋषिकेश पलीता लगाए जा रहा है,यह है ऋषिकेश की ट्रिब्यूटरी चंद्रभागा नदी जिसकेे किनारे 5 महीने पहले नगर पालिका ऋषिकेश में दो बायो टॉयलेट्स लगाए गए थे जिन पर 5 माह बीतने के बाद भी आज भी ताला जड़ा हुआ है और खुले में शौच मुक्त करने का जो सपना है वह लगातार हर रोज टूटता जा रहा है।

swachh

जब इस बाबत नगर निगम के अधिकारी महेंद्र कुमार से बात करी गयी तो उनका कहना था कि, “अभी इन बायो टॉयलेट में बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है जिसके चलते इनको शुरू नहीं किया जा सका।” लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि नगर निगम की लापरवाही से करोड़ों की लागत से बने दो टॉयलेट को 5 महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी क्यों लावारिस की स्थिति में छोड़ा हुआ है.

वही जनता के पैसों से बने इन टॉयलेट्स के शुरू ना होने पर जनप्रतिनिधि और आम जनता में गुस्सा है उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन ने यहां के पुराने टॉयलेट तोड़ दिया है और यह नए बनाए हैं जिनमें कई महीनों से ताला लगा हुआ है जिसके चलते आम जनता को खुले में शौच जाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है और सरकारी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड को खुले में शौच मुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही लेकिन अधिकारी स्वच्छता अभियान को सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखते हैं और ऋषिकेश में करोड़ों की लागत से बने यह टॉयलेट्स इस कड़वी सच्चाई का जीता जागता नमूना है.

इस गणतंत्र दिवस राजपथ पर उत्तराखंड की शान बढ़ायेगा पंकज सेमवाल

0

लगातार दूसरे साल उत्तराखंड के ब्च्चों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कारों में अपना नाम दरज करवाया है। अब तक इस पुरसकार से सम्मानित होने वाले उत्तराखंड से ग्याराह बच्चे हैं और ये लिस्ट हर साल बढ़ती जा रही है।

साल 2018 में इस पुरस्कार को राज्य के पंकज सेमवाल ने पाया है, टिहरी ज़िले के नारागढ़ गांव से रहने वाले पंकज कक्षा 12 का छात्र है, 16 साल के हैं देशभर से चुने गये उऩ 16 बच्चों में शामिल है जिन्हे अदम्य साहस औऱ बहादुरी का परिचय देने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा। पंकज को अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी मां को गुलदार के पंजो से बचाने के लिये चुना गया है। पंकज ने गुलदार से लड़ते हुए न केवल बहादुरी बल्कि समझदारी का भी परिचय देते हुुए ये भी सुनिश्चित किया कि उसके भाई-बहन भी गुलदार के शिकंजे से दूर रहें।

“टेरर स्ट्राइक्स” से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरीगी तान्या पुरोहित

0

उत्तराखंड की बेटी तान्या पुरोहित की केएनसी मीडिया हाउस बैनर के तले बनाई गई ‘टेरर स्ट्राइक्स’ कल ही सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई।इस फिल्म का शीर्षक पहले बियोंड बाउंड्रीज था जिसे मशहूर मराठी फिल्म निर्देशक कमल नथानी ने निर्देशित किया है। यह भारत-पाकिस्तान की सीमा और कश्मीर संघर्ष पर आधारित है। तान्या ने फिल्म में मुख्य नायिका का किरदार निभाया है, जहां उन्हें सेना के एक अधिकारी की बेटी के रूप में दिखाया गया है जो कि पूरी कहानी को फ्लैश बैक में बताती है।

न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए, तान्या ने बताया, ‘अक्टूबर 2016, मैंने 4-5 दिन दिल्ली में शूटिंग की थी। यह 24×7 की शूटिंग थी और यह किरदार निभाना मेरे लिए बहुत ही भावुक था, क्योंकि मैं एक सेना अधिकारी की बेटी का रोल निभा रही हूं जिनकी डायरी मुझे मिलती है। निर्देशक ने मुझे दृश्यों को बहुत ही खूबसूरती से समझाया और पूरी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि मैं इस कैरेक्टर को ठीक ढंग से निभा पाऊं। यह अनुभव मेरे लिये बहुत यादगार रहेगा।

terror strike

फिल्म को लेकर तान्या के पिता प्रोफेसर डी आर पुरोहित भी खासे उत्साहित हैं। वो कहते हैं कि, “मुझे तान्या का पिता होने का गर्व है। मैं चाहता हूं कि वो हमेशा इसी तरह मेहनत से काम करती रहे और कामयाबी उसके कदम चूमती रहे।”

तान्या के पति और पत्रकार दीपक डोभाल का कहा है कि, “ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले कई फिल्म फेस्टिवलस में दिखाी जा चुकी है जहां इसे काफी सराहा गया है। ये अक लो बजट फिल्म है पर इसका टॉपिक सेना से जुड़े होने के कारण लोगों को खासा पसंद आ रहा है।”

फिल्म में प्रभावशाली कास्ट लाईनअप में मुकेश तिवारी, रजत बेदी और मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई सुरभि कक्कड़ जैसे नाम हैं।

ऋषिकेश में बड़े प्लॉट खरीदने वालों को मिलेगी सस्ती जमीन

0

(ऋषिकेश) ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत बड़े प्लाट खरीदने वालों को जमीन पहले के मुकाबले काफी सस्ती पड़ेगी, ऐसा राज्य सरकार द्वारा अकृषि भूमि का मानक कम किए जाने से हुआ है।
देहरादून जिले में भी नए सर्किल रेट को लेकर प्रशासन ने नए सिरे से स्थिति स्पष्ट कर दी है। इससे ऋषिकेश से सरकार को मिलने वाला राजस्व भी बढ़ जाएगा। यह जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय के उप निबंधक जितेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि का मानक अब 2000 वर्ग मीटर से घटाकर 500 मीटर कर दिया गया है ।इसी प्रकार शहर से सटे गांव नगर निगम में हाल में शामिल में अकृषि भूमि की सीमा 2000 वर्ग मीटर से घटाकर 1000 वर्ग मीटर कर दी गई है ,जिससे ग्रामीण क्षेत्र में 501 वर्ग मीटर और शहर से सटे गांव में 1001 वर्ग मीटर जमीन लेने वाले लोग भी कृषि श्रेणी का सर्किल रेट चुका पाएंगे, जबकि इससे छोटे प्लाट खरीदने वालों को अकृषि के रेट भी चुकाने होंगे जितेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि श्रेणी के सर्किल रेट अकृषि के मुकाबले करीब आधे हो गए हैं इस तरह बड़े प्लाट खरीदने वाले अब ज्यादा फायदे में रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब सरकार की नीति के कारण फ्लैट मकान खरीदने वालों को भी लाभ मिलेगा, जिन्हें बड़ी राहत देते हुए सरकार ने फ्लैट खरीदने वालों को भी फ्लैट निर्माण की लागत 15000 प्रति वर्ग मीटर की जगह 14000 प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है। निर्माण लागत में संबंधित क्षेत्र के सर्किल रेट जुड़कर फ्लैट पर चुकाई जाने वाली कुल स्टांप ड्यूटी निकलती है। इस बार शहर की प्रमुख सड़कों पर इस बार सर्किल रेट नहीं बनाए गए हैं, जिससे निर्माण लागत कम होने से फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी भी कम देनी पड़ेगी जितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि ऋषिकेश तहसील से राज्य सरकार द्वारा संपत्तियों की रजिस्ट्री से राजस्व प्राप्त करने के सरकार के 70 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष ऋषिकेश रजिस्ट्रार कार्यालय ने 50 करोड़ रुपए राजस्व वसूली के लक्ष्य को लगभग छू लिया है। जितेंद्र कुमार के अनुसार यह वसूली केंद्र सरकार के नोट बंदी से प्रभावित होने के बावजूद भी की जा रही है हालांकि नोटबंदी का प्रभाव संपत्ति खरीदने व बेचने वालों पर भी पिछले दिनों काफी पड़ा है, लेकिन उसके बावजूद भी ऋषिकेश रजिस्ट्रार कार्यालय अपने लक्ष्य को छूने में काफी सफल रहा है।

सुपर डांसर सीजन-2 में दून के आकाश की धूम

0

(देहरादून) सोनी चैनल पर आयोजित सुपर डांसर सीजन-2 में अपने देहरादून के आकाश थापा के अपनी शानदार डांस स्टाइल धूम मचाई हुई है। अपनी पर्फोरमेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले आकाश अब टॉप-7 के लिए प्रतिभा दिखाएंगे। इसके लिए आकाश ने देहरादून शहर के अलावा प्रदेशभर के लोगों से वोट और समर्थन मांगा है।
गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आकाश की मां मीना थापा ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित सुपर डांसर सीजन-2 के टॉप-8 तक पहुंचने के लिए लोगों का पूरा समर्थन मिला। अब आकाश टॉप-7 की तैयारी कर रहा है। इसके परिणाम 25 फरवरी से पहले आएगा। इसके लिए अन्य प्रतिभागियों की तरह आकाश को वोट और सपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने सभी दूनवासी और प्रदेश के लोगों से आकाश को वोट और सपोर्ट देने की मांग की। आगामी 20 ओर 21 जनवरी के एपिसोड में आकाश को वोट देकर टॉप-7 तक पहुंचाने की मांग की।

ऐसे कर सकते है आकाश को वोट
आकाश थापा को वोट करने के लिए superdance.sonyliv.com पर जाना होगा। वोटिंग लाइंस 20 और 21 जनवरी को खुलेंगी। इसमें सभी प्रतिभागियों की प्रोफाइल दिखेगी। इसमें से आकाश थापा की प्रोफाइल पर क्लिक कर वोट कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन पर भी सोनी एप डाउनलोड करने के बाद एप के जरिए आकाश को वोट कर सकते हैं या ई—मेल आईडी/ फेसबुक के जरिए अपनी डिटेल भर कर भी वोट कर सकते हैं।

राजधानी दून में खिली धूप, ठंड से मिली राहत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में शुक्रवार को धूप निकलने से लोगों को कड़कड़ाती ठंड से थोड़ी राहत मिली।

राजधानी दून में सुबह से ही धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। दून के आसपास के शहर हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, मसूरी में अच्छी धूप रही। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को चमकदार और रविवार, सोमवार को हल्की धूप रहेगी। वहीं मंगलवार को हल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं।

देहरादून में हवा 6 किलोमीटर की गति से चल रही है। जबकि नमी 38 प्रतिशत एवं वृष्ठि शून्य प्रतिशत बनी हुई है। जबकि तापमान 21 डिग्री सेल्सियस फारेनहाई दोपहर तक बना हुआ था।

राज्य के अलग-अलग जिलों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, तुंगनाथ, रुद्रनाथ सहित राज्य की ऊंची चोटियों पर धूप से निकलने से लोगों ने ठंड राहत मिली। हालांकि अगले उच्च चोटियों पर आने वाले दिनों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्रों में अगले 72 घंटे तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 23 जनवरी से बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान ऊंची चोटियों पर और अधिक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

राज्य मौसम केन्द्र के निदेशक विक्रम का कहना है कि, “अभी दो तीन तक राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। इस कारण ठंड से राहत मिलेगी। जबकि 23 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह मौसम गढ़वाल और कुमांद दोनों में इसी तरह बना रहेगाा।” 

स्वामी चिदानन्द ने भारतीय छात्र संसद राष्ट्रीय सम्मेलन में किया सहभाग

0

पूणे, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने एमआईटी विश्व शान्ति विश्वविद्यालय, पुणे में आयोजित ’भारतीय छात्र संसद’ के तीन दिवसीय 8वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में सहभाग किया।

महाराष्ट्र अभियान्त्रिकी एवं शैक्षणिक शोध अकादमी समूह का एमआईटी विश्व शान्ति विश्वविद्यालय, सबसे पहला संस्थान है। जिसकी स्थापना 1983 में विश्वनाथ डी. कराड द्वारा की गयी थी। यह महाराष्ट्र में निजी क्षेत्र के सर्वप्रथम विश्वविद्यालयों में से एक है। इस विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य ’समाज कल्याण हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग’।

एमआईटी विश्व शान्ति विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द मण्डप में भारतीय छात्र संसद, 8वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन, ’विश्व शान्ति प्रार्थना’ एवं राष्ट्रीय गीत के गायन के साथ किया गया।

देश विदेश से हजारों की संख्या में आये युवाओं को सम्बोधित करते हुए आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि, “अब समय आ गया है ‘युवा संसद पूरे समाज को जोड़े; यह समय युवा संसद से समाज की ओर बढ़ने का समय है। युवा अपनी संस्कृति को जाने।’

स्वामी ने कहा कि, “शिक्षा बहुत जरूरी है परन्तु मुझे लगता है कि अब दीक्षा का भी समावेश हो जीवन में, शिक्षा और दीक्षा चले साथ-साथ। जीवन में सर्टिफिकेट तो बटोरें पर संस्कारों को भी न छोड़े। शिक्षा जरूरी है परन्तु संस्कार बहुत जरूरी है, पांच चीजें बहुत जरूरी हैं जिन्हे कभी न भूले, अपनी माता, मातृभाषा (राष्ट्रभाषा), मातृभूमि, प्रकृति और पर्यावरण को कभी न भूले।”

भारतमाता और मातृभाषा का गौरव नितांत अवश्यक है
पूज्य स्वामी ने दस हजार युवाओं और हजारों की संख्या में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को हाथों को उठाकर संकल्प कराते हुए कहा कि आज हमारे ’हैंड जुड़े एंड हार्ट जुड़े’ ’हाथ जुड़े और दिल जुड़े’ हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है इसी में राष्ट्र का समाज का विकास समाहित है।

रेलवे होली पर चलाएगा साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन

0

लखनऊ, रेलवे प्रशासन होली एवं गर्मी की छुट्टियों में भारी भीड़ को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी के मध्य एक जोड़ी साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष गाड़ी चलाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी (04404) विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनस से 23 और 27 फरवरी को और मार्च में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 को चलेगी। इसके साथ ही अप्रैल में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 को और मई में 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को चलेगी। वहीं जून में यह ट्रेन 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 37 फेरों के लिए चलेगी।

यह ट्रेन आनंद विहार से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.45 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.17 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, गोंडा से 06.30 बजे, बस्ती से 07.45 बजे, गोरखपुर से 09.45 बजे, देवरिया सदर से 10.45 बजे, सीवान से 12.08 बजे, छपरा से 13.25 बजे, हाजीपुर से 15.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.20 बजे तथा समस्तीपुर से 17.35 बजे छूटकर बरौनी 18.50 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस (04403) विशेष गाड़ी बरौनी से 24 एवं 28 फरवरी और 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मार्च को चलेगी। अप्रैल में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 को चलेगी। मई में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 को चलेगी। जून में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 को प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 21.35 बजे प्रस्थान कर लखनऊ होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 22.10 बजे पहुंचेगी।