बुधवार को थाना प्रेमनगर पर सिटी कण्ट्रोल रूम के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की नन्दा की चौकी पर सैनी हॉस्टल में एक लड़के ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर जानकारी की गई तो पता चला की मृतक इक्जोत सिंह पुत्र के0 एस0 नरूला निवासी हाउस नंबर 43 गाली नंबर 3 शिव विहार सहारनपुर उत्तरप्रदेश उम्र 22 वर्ष वर्तमान में देवभूमि इंस्टीट्यूट नोगावँ झाझरा प्रेमनगर में ऍम0सी0ए0 द्वितीय वर्ष का छात्र था और नौगावँ में पी0जी0 में रहता था। मंगलवार तारीख 21.02.17 को इक्जोत अपने घर सहारनपुर से आया था। प्रेमनगर देर से पहुँचने के कारण उसने सैनी हॉस्टल नंदा की चौकी में रहने वाले अपने सहपाठी सौरभ बालियान पुत्र अशोक बालियान निवासी आदर्श कॉलोनी थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को फ़ोन करके बोला की वह अब लेट हो चूका है और उसको नौगावँ जाने का साधन नही मिल रहा है इसलिए वह सैनी हॉस्टल में ही रुक जाता है। इस पर सौरभ बालियान उसको अपने हॉस्टल ले गया और खाना खाने के बाद दोनों अलग अलग कमरे में जाकर सो गया क्योंकि सौरभ के साथ उसका रूम पार्टनर अक्षित चौहान था। जब आज सुबह सौरभ अपने रूम से इक्जोत को कॉलेज जाने के लिए जगाने के लिए गया तो रूम अंदर से लॉक था। काफी खटखटाने के बाद भी इक्जोत ने रूम नही खोला तब शक होने पर सौरभ ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ कर देखने पर इक्जोत अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकले हुए थे। रूम की तलाशी लेने पर उसके पर्श से अल्प्राजोलम साल्ट की नशे/नींद की गोलियां बरामद हुई है। जानकारी पर पता हुआ की इक्जोत नशे/नींद की गोलियां खाने का आदि था और उसने सौरभ को बताया कि ये बात उसके घर वालों को पता चल गई है और इस बार उन्होंने उसको खर्च के लिए पैसे भी नही दिए है। प्रथम दृष्टतया प्रतीत होता है कि इक्जोत की मृत्यु नशे/नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने के कारण हुई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नही हुआ है और न ही शरीर पर कोई जाहिरा चोट आदि हे। शव को कब्जे पुलिस लेकर पोस्टमॉर्टेम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिजनों को फ़ोन द्वारा सूचित किया जा चूका है। बाद पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।।
 
                



















































