रुद्रपुर- शहर के एक निजी अस्पताल की नर्स के साथ कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट की। नर्स के मुंह को बुरी तरह नोंचा गया था। जिससे उसके मुंह पर खून छलक आया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
शहर के एक निजी अस्पताल में तैनात नर्स शगुन ने बताया कि रात्रि उसके अस्पताल के निकट रहने वाला मोमो विक्रेता उसके यहां आया और कुछ बात करने लगा। इसी दौरान मोमो विक्रेता के रिश्तेदारों ने आकर उस पर हमला बोल दिया। यही नहीं उस पर तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाकर खूब पीटा। जिससे उसके मुंह पर खासी खरोंचे और शरीर में चोटें आई हैं। पुलिस को मामले की तहरीर दे दी गई है।
 
                



















































