Page 413

25 अक्टूबर से शुरु हुअा मसूरी में पाँच दिवसीय ऑटम फेस्टिवल

0

एक समय पर पहाड़ों की रानी मसूरी की शान माने जाने वाला ऑटम फेस्टिवल लगभग आठ साल बाद एक बार फिर वापसी कर रहा है। यह फेस्टिवल आखिरी बार साल 2009 में मनाया गया था लेकिन उसके बाद अलग-अलग लोगों के विरोध और कुछ फाइनेंनशियल मसलों की वजह से आॅटम फेस्टिवल को मनाना बंद कर दिया गया।

mussoorie

लेकिन एक और बार लोगों की डिमांड पर मसूरी यह फेस्टिवल  फिर से होस्ट करने वाला है, जो ना केवल इसमें भाग लेने वालों के लिए एक हर्ष का विषय है बल्कि इससे क्षेत्रीय लोगों की पुरानी यादें भी ताजा होंगी।

ऑटम फेस्टिवल को एक बार फिर शूरु करने के बारे में म्यूनिसिपल काउंसिल स्टेट के प्रेसिडेंट मनमोहन सिंह मल्ल का कहना है कि, “ऑटम फेस्टिवल मसूरी के लिए एक पारंपरिक उत्सव है और अब आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर 25-30 अक्टूबर यानि की पांच दिन एक बार फिर उसी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। क्षेत्रीय लोगों की डिमांड पर इस ऐतिहासिक फेस्टिवल में गढ़वाली कलाकारों के साथ ही उत्तराखंड की विलुप्त हो रही संस्कृति का समावेश कराया जाएगा, स्पोर्ट,कल्चरल इविनिंग के साथ ही आईटीबीपी का जुडो कराटे, म्यूजिकल बैंड के परर्फामेंस का आयोजन होगा और इन सबके साथ लोगों को एक ही संदेश दिया जाएगा कि उत्तराखंड की संस्कृति अभी भी बरकरार है।

मसूरी में लंबे समय से रहने वाले धीरु रतूड़ी को इस बात की खुशी है कि पहाड़ की परंपरा को एक बार फिर से शुरु किया जा रहा, रतूड़ी जी कहते हैं कि, “ऑटम फेस्टिवल के साथ बहुत सी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। मसूरी की सड़कों पर अलग-अलग तरह का प्रदर्शन,म्यूजिकल बैंड, मन मोहने वाले स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन वो भी मसूरी की सर्दियों की शाम में, यह सारी यादें सभी मसूरी वालों के दिलों दिमाग में एक बार फिर तरोताजा होंगी।”

टीम भावना से कार्य करने का आह्वान: मुख्य सचिव, उत्पल कुमार सिंह

0
मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उत्पल कुमार सिंह ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने एसडीएम रानीखेत से डीएम नैनीताल तक और शासन में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अपने उत्तराखंड राज्य में 12 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह राज्य की बुनियादी समस्याओं से परिचित हैं। खुले दिमाग से इन समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें दूर करना है।
नवनियुक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अगले तीन साल में राज्य अपनी स्थापना के बीस वर्ष पूरा कर लेगा। हमें 2020 तक का लक्ष्य तय करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलजुल कर कार्य करना है। इसके साथ ही फ्लैगशिप कार्यक्रमों की गति में और तेजी लानी है। संकल्प से सिद्धि के तहत तय किये गये लक्ष्यों को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल इंडिया सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। अधिकारी विचार करें कि वे अपने विभाग में कौन-कौन नवाचारी(इनोवेटिव) कार्य कर सकते हैं।

छठ पूजा की तैयारी हुई पूरी

0

रुद्रपुर, छठ महापर्व के लिए छठ पूजा समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। छठ पूजा समिति ने प्रशासनिक रवैये पर नाराजगी जताई है। अलबत्ता विधायक राजकुमार ठुकराल ने छठ के मौके पर सूर्य को अघ्र्य देने के लिए स्वच्छ पानी महैया कराने के लिए कुंड का निर्माण कराकर आर्टीजन चालू करा दिया है।

छठ पर्व पर पूर्वांचल समाज की महिलाएं डूबते सूरज को और अगले दिन उदय होते सूर्य को अघ्र्य देती हैं। पूर्वांचल में छठ पर्व का बड़ा महत्व है। कल्याणी व्यू नदी पर स्थित छठ पूजा घाट पर छठ पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। घाट पक्के कर दिए गए हैं। घाट की साफ सफाई कर दी गई है। छठ पूजा के लिए वेदियां तैयार की जा रही है। छठ पूजा स्थल पर रौनक बढ़ गई है। छठ पूजा समिति के लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि प्रशासन का कोई अधिकारी पूजा स्थल पर नहीं पहुंचा।

छठ के मौके पर बुधवार को महिलाओं ने उपवास रखा। यह उपवास कल भी जारी रहेगा। यह मान्यता है कि छठ मइया भगवान सूर्य की बहन हैं। छठ को साक्षी मान कर सूर्य की उपासना की जाती है। कल महिलाएं डूबते सूर्य को पानी में खड़े होकर अघ्र्य देंगी। शुक्रवार को सूर्योदय समय भी अघ्र्य दिया जाएगा। इस बार स्वच्छ पानी में सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा।

विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधायक निधि से छठ पूजा के लिए कुंड बनवाया है, जिसमें आर्टीजन के जरिए पानी की आपूर्ति होगी। छठ पूजा के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

वीडीओ की भर्ती परीक्षा दोबाराःहाईकोर्ट

0
Nainital,high court,uttarakhand

नैनीताल, हाई कोर्ट ने ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती मामले में अहम फैसला देते हुए दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है। साथ ही 87 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया की फिर से जांच करने के आदेश को चुनौती देती याचिका खारिज कर दिया। परीक्षा में 196 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है।

रामनगर नैनीताल निवासी आलिया, ऊधमसिंह नगर के बलदेव सिंह, काशीपुर निवासी सुधांशु चौहान सहित अन्य ने याचिका दायर कर कहा था कि 20 नवंबर 2015 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वीडीओ के 196 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। पिछले साल छह मार्च को लिखित परीक्षा हुई तथा 29 मार्च को रिजल्ट घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम के खिलाफ पिछले साल सात अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा सर्विस सलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए जांच की गई, लेकिन रिजल्ट में गड़बड़ी नहीं पाई गई तो 16 से 19 मई को चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई।

इसी बीच 23 मई को सरकार ने फिर से जांच के आदेश जारी कर दिए। इसी आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। हालिया पांच अप्रैल को कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए कहा था कि यदि जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाए। मगर इसके बाद सरकार ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के बजाय चयन सूची को ही निरस्त कर दिया।

न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद वीडीओ भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने के आदेश पारित किए।

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल

0

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज सुरक्षा के लिये नियुक्त किये गए समस्त पुलिस बल की मिनट टू मिनट फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई।

रिहर्सल के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी ड्यूटी स्थलों एवं रुट व्यवस्था का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया तथा रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियों के संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

रिहर्सल के पश्चात समस्त अधिकारियों की एल.बी.एस मसूरी में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में डी- ब्रीफिंग की गई।

नहाये खाये से शुरू हुआ छठ पर्व

ऋषिकेश, नहाये खाये से शुरू हुआ छठ पर्व अब धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा है, ऋषीकेश में पुर्वान्चालियो के पर्व छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सूर्य की उपासनाके इस पर्व को मानाने के लीये उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्वांचली बड़ी संख्या में ऋषीकेश के त्रिवेणी घाट पहुचते है जहा छठ पूजा समिती एक बड़ा आयोजन करती है जिस में पूजा की व्यवस्था और लोकगीतों  की अनुपम छठ देखने को मिलती है।

इस बार के छठ पूजा महोत्सव की सारी तैयारिया पूरी हो गयी है, बाजारों में भी इस पर्व को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। नहाये खाये  हुआ सूर्य की उपासना का पर्व आज बाजारों के साथ साथ पूर्वांचलियों के घरों पर भी दिखने लगा है. आज खरना है, खरना की तैयारी में लोग जुटकर छठ माता की मूर्ति और कलश की स्थापना की जा रही है, साथ ही लोक गीत गाकर खरना बनाया जा रहा है।

ऋषीकेश के त्रिवेणी के संगम पर सूर्य की उपासना के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, छठ पर्व के लिए देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग ऋषिकेश का रुख करते है जिसको देखते हुए गंगा घाटों की साफ़ सफाई का काम भी शरू हो चूका है, साथ ही पूजा के लिए गंगा के तटों पर पंडाल बनाये जा रहे है ताकि पूजा के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

लोग दूर दूर से छठ पर्व को मानाने ऋषिकेश का रुख कर रहे है, उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी संख्या में लोग माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ सूर्य देव को अर्क देने पहुच रहे है बाज़ार छठ माता के पसंदीदा फलो से सज गए है, छठ में विशेष तरह के फल और सब्जियों से सूर्य  देव को अर्क दिया जाता है जिनमे जड़ वाले फलो और सब्जियों का महत्व ही अलग है। बिहार से श्रद्धालु ऋषिकेश गंगा में पूजा के लिए आ रहे है।

इस बार बाजार में फॉलो सब्जियों पर महगाई का असर साफ़ देखा जा रहा है लोग दुगने दामो पर इन्हे खरीद कर त्यौहार की तैयारी में जुट गए है.।वहीँ पंडित जय कुमार तिवारी का कहना है कि, “वेद पुराणों मे भी सूर्य की उपासना को विशेष महत्व दिया गया है, महाभारत काल में भी द्रोपदी ने भी छठ पूजा का व्रत लिया था। ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम में छठ देखने लायक होती है दूर -दूर से श्रद्धालु छठ मैया को प्र्शन करने आते है,पूरा ऋषिकेश पूर्वांचल के रंग में रंग जाता”

खनन खोले जाने के बाद डीएम ने किया कार्यों का निरीक्षण

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने वन विकास निगम द्वारा रवासन नदी में खोले गये खनन कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कांगड़ी गांव में गंगा नदी का निरीक्षण कर खनन कार्यों के लिए कल से सीमांकन कार्य शुरू किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने रवासन नदी में चल रहे खनन कार्योंं के नियमानुसार संचालित किए जाने को लेकर वन विभाग, वन निगम, परिवहन और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर खनन सामग्री ढुलान के लिए खड़े वाहनों के कागजों का भी अवलोकन किया। इसमें वाहनों के प्रवेश पास, लगाए जाने वाले चक्करों की संख्या, प्रवेश और निकासी का समय, वाहनों की फिटनेस, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र आदि की जांच की।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी खनन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किए जाने की सम्भवना को खत्म करने के लिए निर्धारित प्रवेश और निकासी मार्ग के अलावा अन्य किसी भी रास्ते को बंद रखा जाए। जो भी सामग्री खनन के उपरांत बाहर आ रही है उसका सही वजन हो यह सुनिश्चि किया जाए। जिलाधिकारी ने रवासन नदी से होने उठने वाली खनन सामग्री के सामग्री माप-तोल केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां कम्प्यूटर द्वारा वजन तथा अन्य सभी डाटा मानिंग गार्ड एप के माध्यम से फीड करने के बाद ही सामग्री लदे वाहनों को बाहर जाने दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यहां चल रही कार्य प्रणाली को संतोषजनक बताया।

इसके बाद कांगड़ी में गंगा नदी पर शुरू होने वाले खनन कार्योे का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। उन्होंने नदी क्षेत्र में कल से सीमांकन कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम मनीष सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शैलेष तिवारी, उपनिदेशक खनन विभाग सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शूटिंग के लिए मदद का किया वादा

0

‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के निर्देशक श्रीनारायण सिंह की दूसरी फिल्म ‘बत्ती गुल. मीटर चालू’ की शूटिंग उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में होगी। लोकेशन तय करने के लिए श्रीनारायण सिंह अपनी टीम के साथ इन दिनो देहरादून में हैं।

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ श्रीनारायण सिंह और उनकी टीम की मुलाकात हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीनारायण सिंह को आश्वासन दिया कि शूटिंग के लिए राज्य सरकार उनको हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।

श्रीनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री की मदद के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है, श्रीनारायण सिंह ने कहा कि, “जल्दी ही वे फिल्म के पहले शेड्यूल की तारीखें तय करेंगे।” उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक इस फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो जाएगा।

शाहिद कपूर इस फिल्म के हीरो हैं और वे पहली बार उत्तराखंड में किसी फिल्म की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में वे पहली बार एक वकील का रोल कर रहे हैं। ये फिल्म उत्तर भारत में बिजली की चोरी जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।

दुष्कर्म के आरोपियों की मदद में महिला गिरफ्तार

0

हरिद्वार,  किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की मदद की आरोपी ऋषिकेश की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जनवरी 2016 में ऋषिकेश की एक महिला अपने साथ किशोरी को लेकर हरिद्वार आई थी। आरोप है कि महिला की मदद से दो युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर महिला सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने आरोपी महिला संगीता उर्फ संजीता निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि, “महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, फरार आरोपी सोनू की तलाश की जा रही है।”

पकड़ा गया पुलिस अभिरक्षा से फरार तस्कर

0

सितारगंज,  जेल ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी के साथ फरार हुए तस्कर को पुलिस ने सिसई खेड़ा में दबोच लिया। तस्कर को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।

यूपी के पीलीभीत जिले के बीसलपुर निवासी आलमजीत सिंह को नानकमत्ता पुलिस ने नानक सागर डैम के पास से रविवार की शाम स्मैक बेचते हुए पकड़ा था। उसके पास से पुलिस ने 0.48 ग्राम स्मैक बरामद की थी। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद नानकमत्ता थाने में तैनात सिपाही कमलनाथ गोस्वामी व एक होमगार्ड उसे कार से हल्द्वानी जेल ले जा रहे थे। तस्कर ने चोर गलिया के पास उल्टी दस्त होने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवाई और चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया। तस्कर के भागने के बाद से ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मंगलवार को तस्कर आलम जीत को पुलिस ने सिसई खेड़ा में पकड़ लिया। वह बस से कहीं जाने की फिराक में खड़ा था।