Page 403

चमोली का युवक हरिद्वार से लापता

0

हरिद्वार। चमोली का एक युवक हरिद्वार से लापता हो गया। परिजनों ने हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। चमोली जिला अंतर्गत थराली क्षेत्र के किमनी गांव निवासी शिवम बिष्ट पुत्र विजय बिष्ट पिछले साल काम करने के लिए हरिद्वार आया था।

वह मायापुर क्षेत्र के एक होटल में तंदूर कर्मचारी था। शिवम के पिता विजय बिष्ट ने बताया कि कई महीने से संपर्क नहीं हो पाया है। शिवम ने दीपावली के बाद घर आने का वादा किया था।
उन्हें लगा कि शिवम दीपावली के बाद घर पहुंच जाएगा। लेकिन दीपावली बीतने के कई दिन बाद भी शिवम घर नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। मोबाइल लगातार बंद होने पर चिंता और बढ़ गई।
होटल में जानकारी लेने पर पता चला है कि बीते सात जुलाई को शिवम ने काम छोड़ दिया था। इसके बाद वह कहां गया, होटल कर्मचारियों को नहीं पता। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।

खनन निगरानी के लिए लगाया अतिरिक्त कर्मचारी

0

हरिद्वार। वन क्षेत्र में खनन को रोकने के लिए एक अतिरिक्त कर्मचारी लगाया गया है। हालांकि कर्मचारी की तैनाती के बावजूद भी खनन का खेल चल रहा है। सरकार की ओर से एक सप्ताह पहले सील किए गए करीब 45 स्टोन क्रशरों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए थे। साथ ही खनन करने के लिए पट्टे भी आवंटित कर दिए गए थे, लेकिन खनन खुलते ही खानपुर रेंज की सामाजिकी वानिकी की रसूलपुर बीट के जंगल की बामरो नदी में खनन का खेल शुरू हो गया था।

माफिया की ओर से भैंसा बोगी एवं ट्रैक्टरों से जमकर खनन किया जा रहा था। इस खेल में वन विभाग के एक कर्मचारी का हाथ होने का आरोप ग्रामीणों की ओर से लगाया जा रहा था। क्योंकि शिकायत करने के बावजूद भी खनन का खेल नहीं रुक पा रहा था। मामले में ग्रामीणों की ओर से वन विभाग के बड़े अधिकारियों को शिकायत की गई थी। जिस पर अब वन विभाग के अफसरों की ओर से एक अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जो सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नदी पर अवैध खनन को रोकने के लिए निगरानी कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी खनन माफिया उक्त कर्मचारी की ड्यूटी शुरू होने से पहले एवं समाप्त होते ही खनन करने में लग जाता है।

चौपाल में डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के दूरस्थ विकास खंड घाट के लुणतरा गांव में ग्रामीणों की चौपाल में लोगों ने अपने परेशानी प्रशासन को बतायी। मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों ने अपनी व्यधा सुनाते हुए कहा कि उन्हें समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कुछ ने काम न मिलने की भी बात कही। डीएम ने सभी जाॅब कार्ड धारकों को मनरेगा में सौ दिन काम करने व सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा स्वयं सहायता समूहों का भी फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी विभागीय अधिकारियों के साथ लुणतरा गांव की चैपाल में पहुंचे। ग्रामीणों ने कुरुड़ लुणतरा मोटर मार्ग के डामरीकरण और चौड़ीकरण की बात रखी। साथ ही जूनियर हाईस्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग की। कुरुण माणखी के कास्तकारों ने मोटर मार्ग निर्माण के दौरान काटी गई भूमि के मुआवजे की बात की। जिलाधिकारी ने कुरुड़ लुणतरा के मोटर मार्ग के डामरीकरण का आंगणन तैयार करने के आदेश अधिकारियों को दिए। डीएम ने शिक्षकों की तैनाती के लिए भी अश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख कर्ण सिंह, खिलाफ सिंह, कमला देवी के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ठंड ने दी दस्तक, बद्रीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी

0

गोपेश्वर। शनिवार को जनपद में मौसम ने करवट बदली और आसामान में बादल छाने लगे। देर सांय तक बुंदा-बांदी के साथ बारिश शुरू होने लगी जिससे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं, बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फवारी शुरू हो गई है। ठंड से निजात पाने के लिए लोगों ने अलावा का सहारा लिया।
शनिवार को मौसम ने ठंड की दस्तक दी। जिले के उंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फवारी तो निचले हिस्से में बारिश शुरू हो गई है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। बदरीपुरी में ठंड की दस्तक महसूस होने पर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शुक्रवार तक मौसम में दिन में गुनगुनी धूप और ठंड भी साथ-साथ रही। शनिवार को अचानक मौसम बदला तो ठंड कुछ ज्यादा हुई। लोगों ने अलावा का सहारा लिया। जबकि यात्री इस हिमालय में आकर ठंडे मौसम का आनंद और भगवान के दर्शन पाकर खुश नजर आ रहे हैं।

मुख्य सचिव ने किया केदारधाम में पुनर्निर्माण का निरीक्षण

0
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुँचकर श्री केदारधाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव सिंह ने सरस्वती नदी पर कराये जा रहे घाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य, तीर्थ पुरोहितों का भवन-निर्माण कार्य, एम.आई-26 हैलिपेड के समीप किए जा रहे टू टियर बैरियर व ड्रेनेज सिस्टम व पजांब सिंध लाॅज के समीप सरस्वती नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्यो का मौके पर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि आगामी यात्राकाल में यात्रियों को अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। मुख्य सचिव भीम बली हैलीपैड से पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक सभी पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायं। जिससे कि निर्माण कार्यों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन का इंतजाम करने के लिए कहा।
  • मुख्य सचिव द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर के पीछे की भूमि का समतलीकरण करने एवं उसका एक पार्क के रूप में लैण्ड स्केपिंग करते हुए विकसित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मंदिर के पीछे समस्त मलबे एवं बोल्डरर्स को हटाने एवं उक्त भूमि को समतलीकरण उपरान्त एक पार्क के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिये गये, जिसमें यात्री बैठकर मंदिर के दृश्य का अवलोकन कर सकें। इस संबंध में एन.आई.एम.को कार्य करने के निर्देश दिये गये।
  •  केदारनाथ मंदिर के चबूतरे/प्लेटफार्म को मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार अधिक से अधिक बढ़ाये जाने हेतु लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपेक्षा की गई है कि श्री केदारनाथ मंदिर की भव्यता परिसर का और अधिक विस्तार करने से सही मायनों में सामने आयेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मंदिर के आगे एवं बांये तथा दांये यथासंभव मंदिर परिसर को विस्तृत करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा लो0नि0वि0 को निर्देश दिये गये कि आगामी यात्रा से पूर्व मंदिर के परिसर को और अधिक भव्य बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
  • इसके अतिरिक्त श्री केदारनाथ मंदिर को जानेवाले मुख्यमार्ग के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षानुसार इस मार्ग का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि केदारपुरी में प्रवेश करते हुए यात्रियों को मंदिर का विराट एवं भव्य स्वरूप दिखायी दे। इस मार्ग में प्रयुक्त होने वाले पत्थर एवं अन्य सामग्री स्थानीय हो एवं स्थानीय कला से ही रास्ते का निर्माण किया जाए।
  • मुख्य सचिव द्वारा मंदाकिनी एवं सरस्वती नदियों के तट पर बननेवाली सुरक्षा दीवारों एवं घाट का भी निरीक्षण किया गया। इस संबंध में सिंचाई विभाग एवं एन.आई.एम. को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयान्तर्गत उक्त सुरक्षा दीवार एवं घाट बनाना सुनिश्चित करें ताकि नदी द्वारा काटी गई भूमि पुनः प्राप्त कर श्री केदारपुरी की सुरक्षा की जा सके।
  • मुख्य सचिव द्वारा श्री केदारनाथ धाम से स्थान भीमबली तक पैदल यात्रा मार्ग का उक्त अधिकारियों की उपस्थिति में पैदल भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान लो.नि.वि. के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पैदल मार्ग का सुदृढ़ीकरण  करना सुनिश्चित करें ताकि आगामी यात्रा से पूर्व घोड़े-खच्चरों हेतु स्थान रामबाड़ा से जंगलचट्टी होते हुए केदारनाथ यात्रामार्ग सर्वे करें एवं संभव होने की दशा में उक्त मार्ग का निर्माण करना भी सुनिश्चित करें।
  • मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की माॅनीटरिंग हेतु विभिन्न स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे स्थापित कराये जांए ताकि पुनर्निर्माण/नवर्निमाण कार्यों की प्रगति किसी भी स्थान पर बैठकर देखी जा सके।
  • मुख्य सचिव द्वारा एन.आई.एम. को निर्देशित किया गया कि श्री केदारनाथ धाम में उरेडा के पावर प्लांट के प्रोजेक्ट को 15 दिन के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत की सभी तारों को भूमिगत ;नदकमत हतवनदकद्ध करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा व घाट का निर्माण कार्य, आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि व संग्रहालय का निर्माण, मंदाकिनी नदी पर बाढ सुरक्षा कार्य, श्री केदारनाथ धाम में मन्दिर परिसर को जानेे वाले रास्ते का चैड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य किया जाएगा।

आरक्षण बढ़ने के बाद भी खुश नहीं दिव्यांग

0

हरिद्वार। प्रदेश सरकार के दिव्यांगों के आरक्षण को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत किए जाने के बाद भी दिव्यांगों में रोष है। कारण, दिव्यांगो की श्रेणी सात से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। इससे मूल दिव्यांगों ने भविष्य में नौकरी ना मिलने की आशंका जताई है।

देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा का कहना है कि यह शासनादेश बहुत देरी से जारी किया गया है। जबकि केन्द्र सरकार ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम अप्रैल 2016 लागू किया था, उस परिप्रेक्ष्य में इसे अस्तित्व मे लाया जाना आवश्यक हो गया था। इस अधिनियम में बहुत खामियां है, जिसे दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने दिव्यांग संगठनों से सुझाव मांगे थे, लेकिन उन सुझावों पर अमल तक नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार को सुझाव दिया था कि इस विधेयक में 21 प्रकार की कैटगरी को शामिल किया गया है, लेकिन उसी अनुपात में आरक्षण नहीं दिया गया। केवल तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया जबकि कैटेगरी बढ़ाने के हिसाब से 12 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए।
पूर्व मे केवल सात प्रकार की कैटेगरी मूक बधिर, नेत्रहीन, शारीरिक दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी व अन्य आदि थी और उसका आरक्षण तीन प्रतिशत था। पूर्व के विधेयक से दिव्यांग समाज बहुत खुश था, क्योकि पूर्व के विधेयक में दिव्यांग तो असल मे प्राकृतिक दिव्यांग थे, उनको बीमार नहीं कहा जा सकता। जबकि वर्तमान विधेयक मे 14 प्रकार की नई कैटेगरी डाली गई है। संदीप अरोड़ा ने कहा कि सरकार इससे अच्छा इनकी मूल दिव्यांगों से इतर एक अलग से श्रेणी बनाकर अलग से विधेयक बनाए। 

अब बीएसएनएल जल्द शुरू करेगा वायरलेस ब्रॉडबैंड सुविधा

0

देहरादून। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करेगी और इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक घर बैठे बुकिंग कर लाभ उठा सकते हैं।

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एके. श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा दूर संचार केद्रों से चार किलोमीटर की रेडियल दूरी तक मिलेगी। पटेल नगर, क्लेमेंट टाउन, लक्ष्मी रोड, विधानसभा, मियांवाला, प्रेम नगर, इंदिरा नगर, सेलाकुई, गुजराड़ा, जाखन, हरबर्टपुर/ विकासनगर, गढ़ीकैंट, रायपुर, आईडीपीएल (ऋषिकेश), क्रियायोग (ऋषिकेश) डन्सविर्क कोर्ट मसूरी, टीवी टावर मसूरी में उपकरण भी स्थापित किए जा चुके हैं तथा फील्ड ट्रायल भी हो चुका है। जल्द ही इस सेवा को शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर एके श्रीवास्तव प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला देहरादून राहुल रस्तोगी उप महाप्रबंधक एके. गोयल उप महाप्रबंधक, शिव सिंह उप महाप्रबंधक, पीके. शर्मा सहायक महाप्रबंधक, अनिल शर्मा सह महाप्रबंधक, एससी. सक्सेना मंडलीय अभिभावक पटेल नगर, एके. शर्मा मंडलीय अभिभावक ऋषिकेश, संजय विशनोई मंडलीय अभिभावक क्रॉस रोड और रघुवीर सिंह मंडली अभिभावक विकासनगर प्रेमचंद देहरादून आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई।
ये है मासिक प्लान
499, 599,699, 849, 899 तथा 1399 है। (स्पीड 2 एमबीपीएस से 15 एमबीपीएस) तथा सिक्योरिटी चार्ज 2000 रुपये है जो वापस का दिया जाएगा। यह सुविधा दूर संचार केद्रों से चार किलोमीटर की रेडियल दूरी तक मिलेगी। घर बैठे बुकिंग के लिए डब्लूबीबी लिखकर 9400054141 पर मेसेज कर सकते है। वहीं, अगर फेसबुक से बुकिंग करनी है तो बीएसएनएल इंडिया फेसबुक पेज पर जाएं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001028028 पर संपर्क करें।

किसानों का जोरदार प्रदर्शन, बुग्गी में लगाई आग

0

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक बुग्गी जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि सरकार की नीतियां किसानों का शोषण करने वाली हैं और बुग्गी, ट्रैक्टर आदि के टायरों पर जीएसटी के कारण काफी दाम बढ़े हैं जिसका सीधा बोझ किसानों पर पड़ा है।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा अपनी मांगों को प्रदेश सरकार द्वारा ना माने जाने पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार व प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री के रुड़की भ्रमण कार्यक्रम का विरोध किया। इसके विरोध में किसानों की एक बैठक करीब 11 बजे गुड मंडी मंगलौर में आयोजित की गई।
जिसके उपरांत इनके द्वारा गुड़ मंडी मंगलोर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुग्गी जलाकर विरोध किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय चौधरी- गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, विजय शास्त्री- प्रदेश प्रवक्ता, विकेश सिंह जिलाध्यक्ष, अनुज युवा जिला अध्यक्ष, अंकुर चौधरी युवा मंडल सचिव, सुक्रमपाल कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

सूना पड़ा डाकपत्थर बैराज पार्क

0

विकासनगर। कुछ वर्ष पूर्व तक पछवादून की शान रहा डाकपत्थर ग्रीन पार्क इन दिनों वीरान पड़ा हुआ है। पार्क की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार सिंचाई अवस्थापना खंड डाकपत्थर पार्क की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से बजट की कमी का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ रहा है। आलम यह है कि पार्क की स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं। पार्क का मुख्य आकर्षण रहा बिजली से चलने वाला फव्वारा सूख चुका है। जिसके चलते सुबह शाम घूमने के शौकीन लोग भी पार्क का रुख नहीं कर रहे हैं।

डाकपत्थर में जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास होने के साथ ही साठ के दशक में स्थानीय लोगों व परियोजना कर्मचारियों के परिवारों को सैर सपाटा करने व मनोरंजन की सुविधा मुहैया कराने के लिए बैराज पार्क का निर्माण किया गया था। जिसके बाद से ही पार्क स्थानीय बाशिंदों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। लेकिन पिछले दो वर्षों से पार्क का रखरखाव नहीं होने के चलते अब वीरान पड़ा हुआ है। आलम यह है कभी पार्क का मुख्य आकर्षण रहा बिजली से चलने वाला रंग बिरंगी रोशनी से युक्त फव्वारा क्षतिग्रस्त होने के चलते दो वर्षों से सूख पड़ा हुआ है। कभी पछवादून की शान रहा यह पार्क इन दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते वीरान हो चुका है।
पार्क की स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं जिससे रात को रंगबिरंगी रोशनी में यमुना की लहरों का दीदार करने वाले अब यहां नहीं आ रहे हैं। जबकि पार्क की अन्य व्यवस्थाएं भी जर्जर होने से सुबह सांय भी पार्क में कोई नहीं जा रहा है। बता दें कि पीपीपी मोड पर चलने पर ग्रीन पार्क की दशा सुधरी थी, लेकिन अनुबंध समाप्त होने पर सिंचाई विभाग ने न तो पार्क को दोबारा से पीपीपी मोड पर दिया और न ही पार्क की दशा सुधारने पर ध्यान दिया। उधर, पार्क की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार सिंचाई विभाग अवस्थापना खंड डाकपत्थर के अधिशासी अभियंता पीएन राय ने कहा कि बजट के अभाव में पार्क का जीर्णोद्धार करना मुश्किल साबित हो रहा है। लिहाजा पार्क को यूजेवीएनएल का हस्तांतरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाएगी उत्तराखंड सरकार : सीएम

0

रुड़की। रुड़की में किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का कृषि ऋण माफ नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों पर 11 हजार करोड़ का ऋण है और राज्य की आमदनी 17 हजार करोड़ है ऋण माफ करने से राज्य की अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी। उन्होंने कहा किसान भी ऋण देने चाहता है कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि किसान भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और उत्तराखण्ड में कृषि के विस्तार की सम्भावना कम है। इसलिए कृषि में आधुनिकता इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा। पहाड़ में भी सिंचाई की भूमि की कमी है। पहाड़ों में ऑफ सीजन फसलों की उत्पादक झमता बढ़ानी होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी की शुरुआत हो गई है, इससे किसानों को खेती में आसानी होगी किसान के खेत छोटे छोटे टुकड़ों में थे अब वह एक हो जाएंगे और सिंचाई आदि में आसानी होगी। उन्होंने कहा भाजपा किसान मोर्चा किसानों की आवाज बने। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है किसानों की आय दो गुनी करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। खाद के दामों में भी कमी आई है। अब आसानी से किसानों को यूरिया उपलब्ध हो जाती है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों की उन्नति हुई है। कांग्रेस सरकार में 20 हजार किसान प्रतिवर्ष आत्महत्या कर रहे थे अब किसान खुशहाल है। उन्होंने किसान मोर्चे के पदाधिकारियों से गांव-गांव जाकर बैठक कर किसानों को जागरूक करने के लिए कहा। इस अवसर पर राज्य मंत्री रेखा आर्य, प्रदेश संगठन मंत्री संजय, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।