Page 312

सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय टूर: गल्फ कौथिग 2017

0

भारत के बाहर होने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन, गल्फ कौथिग 2017 का नौवा अध्याय उत्तराखंड के चर्चित एवं उदयीमान दोनों तरह के कलाकारों को आमंत्रित करके कुछ लोकल कलाकारों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने को तैयार है, जिसमे लगभग 2500 लोग उपस्थित होगें| इस बार कौथिग में उत्तराखंडी संगीत की शान किशन महिपाल, स्टेज की रानी संगीता ढौंडियाल, सुप्रसिद्द लोक गायिका ख़ुशी जोशी एवं हास्य सम्राठ घन्नानन्द एवं संगीत में साथ देने के लिए विनोद चौहान, सुभाष पांडेय, अनुराग नेगी व विजय बिष्ट को आमंत्रित किया गया हैं| उनके साथ दुबई में रहने वाले गायक अनिल गैरोला, गरिमा सुंदरियाल, अरुण ममगाईं और बहरीन मे रहने वाले रमेश थपलियाल भी अपनी प्रस्तुति देगें|

इस बार का कौथिग और खास इस लिए भी हैं क्योकि ये उत्तराखंड संगीत और संस्कृति का “सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय टूर” हैं जो की 14 दिसम्बर को दुबई, 16 दिसम्बर को बहरीन, 17 दिसम्बर को कुवैत, 20 दिसम्बर को दोहा और 22 दिसम्बर को मस्कट में अपनी प्रसतुति देते हुए 24 दिसम्बर को भारत वापस आएगा|

इस कौथिग के माध्यम से खाड़ी देशो में रहने वाले 50 हज़ार उत्तराखंडी प्रवासी अपनी संस्कृति की झलक देखेगें और उत्तराखंड को महसूस करेगें, ये उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ यू ए ई, उत्तराखंड सोसाइटी ऑफ़ बहरीन , उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ क़तर, उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ़ कुवैत और उत्तराँचल विंग मस्कट का एक सम्मिलित प्रयास हैं| सभी संस्थाएं उत्तराखंड के पलायन के प्रति सजग एवं कार्यरत हैं तथा अपने लोगो की मदद की लिए तत्पर हैं।

ये बच्चा था क्लास का शरारती मगर जब निखरा तो सोना

0
काशीपुर। क्लास का एसा स्टूडेंड जो शरारती जरुर था मगर शिक्षकों के सवाल पुछने से पहले ही जिससे जवाब मिल जाते थे, वो एक ही छात्र था, शिवांश, जिसने साबित कर दिखाया कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। आई.आई.टी क्वालीफाई करने के बाद भी देश भक्ति का जूनून इस कदर शिवांश के दिलो दिमाग में था, एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
shivanshहौसले अगर बुलंद हों और लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही लक्ष्य लेकर चले रामनगर के रहने वाले शिवांश जोशी ने प्रारम्भिक शिक्षा काशीपुर के लिटिल स्कालर्स से प्राप्त की।शिवांश की इस सफलता पर पुरे स्कूल ने शिवांश को सम्मान दिया और स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया गया। शिवांश ने कहा कि बचपन से ही देश सेवा करने का सपना था। लेकिन माता पिता सिर्फ इससे सन्तुष्ठ नहीं थे जिसके लिए शिवांश ने माता पिता का सम्मान रखने के लिए और अपनी शैक्षिणिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए पहले आई.आई.टी क्वालिफाई किया, जिसमें सफलता हासिल तो की मगर देश सेवा करने की जो अलख शिवांश के दिल में थी उसको पुरी करने के लिए शिवांश ने एनडीए की परीक्षा दी, जिसमें सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ माता पिता का मान बढाया बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया। शिवांश बताते है कि उनकी इस सफलता में उनके शिक्षकों का अहम योगदान रहा है, खास तौर पर इन्गिश के लिए रीतु भल्ला मैडम ने उनको तैयार किया।

शिवांश के स्कूल के प्रधानाचार्य एस.के सिंह ने बताया कि बचपन से ही अनुशासन में रहना और इमान्दारी का परिचय देना शिवांश की खूबी रही है, शिवांश ने अपनी गलतियों को हमेशा ही स्वीकार किया है, लेकिन अनुशासन कभी नहीं बिगाडा उनके शिक्षकों का कहना है कि शरारतों में शिवांश जरुर आगे रहे और शोर शराबा भी खूब किया, मगर सवालों के जवाब देने में माहिर शिवांश की हर गलती को शिक्षक भी नजर अंजाद करते थे…।

आईआईटी करने के बाद हर किसी का सपना होता है, बेहतर जाॅब, और बेहतर सैलरी। मगर देश सेवा करने का जज्बा रखने वाले एसा नहीं सोचते, उन्ही मे से एक शिवांश है जिन्होने ये शाबित किया शैक्षिणिक क्षमता भले ही उनकी उच्च स्तर की हो, मगर देश सेवा से बडी कोई योग्यता नहीं होती, इसी लिए आईआईटी छोड एनडीए में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले शिवांश आज भावी पीढी के लिए प्रेरणाश्रोत बन गये हैं।

उक्रांद की कार्यकारणी बैठक छह दिसम्बर को

0

गोपेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल चमोली की जिला कार्यकारणी की बैठक आगामी 06 दिसम्बर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आहूत की गई है, जिसमें कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।
उक्रांद के जिलाध्यक्ष अब्बल सिंह भंडारी ने बताया कि उक्रांद की जिला कार्यकारणी का विस्तार किया जाना है, जिसके लिए 06 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर बैठक आहूत की गई है। उन्होंने उक्रांद के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस बैठक में आवश्यक रूप से सम्मिलित होकर अपने विचार रखें।

कोहरे के कारण दो ट्रेनें रद्द, दो को नहीं आएगी उपासना

0

देहरादून। मैदानी इलाकों में बढ़ते कोहरे के प्रभाव का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। यही कारण है कि दून आने- जाने वाली लंबी दूरी की उज्जैनी एक्सप्रेस और जनता को रद्द किया गया है। जबकि दो दिसम्बर को हावड़ा उपासना नहीं आएंगी।
देहरादून स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि रेलवे ने लंबी दूरी की दो ट्रेनें एक दिसम्बर से 14 फरवरी तक रद्द कर दी हैं।इनमें से दून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस अप-डाउन को एक एक से 14 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। साथ ही उज्जैनी एक्सप्रेस अप-डाउन भी पांच दिसम्बर से 14 फरवरी के बीच दून तक नहीं चलेगी। हालांकि इस ट्रेन को रेलवे ने हरिद्वार तक चलाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस भी दो दिसम्बर को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर एक्सप्रेस को आठ दिसम्बर से 10 फरवरी 2018 तक हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि ऐसा निर्णय मौसम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कोहरे के कारण पूर्व में कई गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। इसलिए रेलवे द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत: प्रदीप चौधरी

0

रुड़की। तीन दिसम्बर को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विशाल किसान ऋण मेले का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान वे अपने हाथों से किसानों को चेक वितरित करेंगे।
रुड़की में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान ऋण योजना’ के अंतर्गत जनपद के करीब आठ हजार किसानों को एक लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में करीब 64 हजार किसान इस योजना का लाभ उठाएंगे। इस योजना के अंतर्गत दो प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से किसानों को ऋण दिया जाएगा। करीब 23 योजनाए हैं, जिसके अंतर्गत किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है।
सहकारी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई हैं और भी कई योजनाएं भविष्य में प्रारम्भ होने वाली हैं। इस योजना से किसान की आर्थिक दशा सुधरेगी। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी, मंडल अध्यक्ष अरविन्द गौतम, सुरजीत सिंह चंधोक, शोभाराम प्रजापति, सागर गोयल, संजय कश्यप, अजय प्रताप, मनोज चौधरी, प्रवीण सिन्धु मौजूद रहे।

749वें सालाना उर्स पर कलियर पहुंचा जायरीनों का जत्था

0

देहरादून। कलियर साबिर पाक के 749वें सालाना उर्स में शिरकत करने पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था कलियर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन उतरे 153 जायरीनों का स्वागत स्थानीय लोगों के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके देकर किया।
इस अवसर पर जत्थे के टीम लीडर राशिद शमीम ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है, वह काबिले तारीफ है और दुआ करेंगे कि दोनों मुल्कों के बीच भाईचारा बढ़े। वहीं अन्य पाकिस्तानी जायरीनों ने कहा कि अगर दोनों मुल्क एक होकर रहें तो दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति एक और हमारा रहन-सहन एक ही है क्योंकि दोनों मुल्कों के लोग अमन शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साबिर पाक के दरबार में दुआ करेंगे कि दोनों मुल्क फिर से एक हों और दुनिया में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरे। इस मौके पर रुड़की रेलवे स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, कांग्रेसी नेता सलीम खान, इकबाल अहमद, रुड़की एसके सिंह, एसडीएम प्रेमलाल, अपर तहसीलदार अबरार हुसैन, कोतवाली प्रभारी गंग नहर कमल कुमार लुंठी, मेला कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी, थानाध्यक्ष कलीयर देवराज शर्मा, समेत एलआईयू एवं आईबी की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

देहरादून के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जाने की प्रक्रिया शुरु

0

जनपद देहरादून की कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो के थाना क्षेत्रो में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाये जाने के सम्बन्ध में विधायको के विधायक निधि से 40 लाख रुपये की धनराशी स्वीकृत हुयी थी जिसमें से 30 लाख 25 हजार रुपये जनपद पुलिस को प्राप्त हुए है।

धनराशि से जनपद देहरादून के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसमें रायपुर विधानसभा क्षेत्र में 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 सी.सी.टी.वी कैमरे, सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 सी.सी.टी.वी कैमरे तथा विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में 9 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जाना प्रस्तावित है।

उक्त सी.सी.टी.वी कैमरों से अपराध नियन्त्रण के साथ-साथ उनके अनावरण में भी सहायता प्राप्त होगी, जनपद के अन्य विधानसभो क्षेत्रों के थाना क्षेत्रों में भी सी.सी.टी.वी लगाये जाने  के लिये स्थान चिन्हित किए गये है जिस पर कार्यवाही प्रचलित है।

सी.पी.यू कर्मियों की कार्य समीक्षा बैठक

0

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनपद में नियुक्त समस्त सी.पी.यू कर्मियों की पुलिस कार्यालय देहरादून मे कार्य समीक्षा बैठक ली। उक्त समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली, साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहाँ पर युवाओं द्वारा रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग की जाती है आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

माननीय उच्चतम न्यायालय ने सडक सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूध आवश्यक चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त वाहनों को मोडिफाईड करने वाले मैकेनिकों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र कर उनके विरुद्ध सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत कराने तथा ट्रैफिक के साथ-साथ स्ट्रीट क्राइम पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से आम आदमी पार्टी करेगी आगाज़,तैयारी पूरी

ऋषिकेश। उत्तराखंड के निकाय चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में अभी से चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। हर छोटी बड़ी राजनीतिक पार्टी आगामी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में अब आम आदमी पार्टी भी निकाय चुनाव से अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत करने जा रही है जिसके लिए पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से पंजीकरण भी करवा लिया है। ऋषिकेश पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी आर के सिन्हा ने ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव के बारे में बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी आर के सिन्हा ने बताया कि आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है, ओर संगठन मजबूती से कार्य भी कर रहा है जिसका आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अभी हमने ऋषिकेश में कोई चेहरा फाइनल नहीं किया है लेकिन जल्द ही हर क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

गैरसैंण की 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जनसंपर्क यात्रा

ऋषिकेश। गैरसैंण को लेकर हमेशा ही असमंजस माहौल बना रहता है चाहे पक्ष को या विपक्ष। गैरसैंण के नाम पर सब राजनीति करते आ रहे हैं, लेकिन गैरसैंण की मांगों का ध्यान कोई नहीं रखता। ऐसे में गढ़वाल महासभा राइट टू  एंप्लॉयमेंट एंड हेल्थ अभियान संस्था ने अपने कदम आगे बढ़ाएं हैं और गैरसैंण में 7 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू करने का समर्थन दिया है। गढ़वाल महासभा के प्रदेश महामंत्री अरविंद हटवाल के नेतृत्व में आंदोलन के लिए संस्थान की टीम जन संपर्क करेगी। आपको बता दें इस पद यात्रा के दौरान ये लोगों से जन संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हुए पदयात्रा करते हुए  गैरसैंण पहुंचेगी और सरकार के शीतकालीन सत्र में उनसे उनके जवाब मांगेंगे। उनका कहना है कि राज्य का पलायन अभी भी जारी है अब तक सरकारी राज्य में ना तो रोजगार ला पाई है और  ना ही पहाड़ों पर मूलभूत सुविधाएं पहुंचा पाई है। जिससे पहाड़ों की युवाओं को नौकरी के लिए दूरदराज जाना पड़ रहा है गढ़वाल महासभा के महामंत्री ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन के लिए जनसंपर्क की यात्रा देवप्रयाग-श्रीनगर-रुद्रप्रयाग-गौचर-पोखरी-कर्णप्रयाग होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी जहां महासभा के सदस्य लंबित मांगे पूरी न होने तक आमरण अनशन में शामिल होंगे।