Page 287

मुख्य सचिव 12 से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर

0

देहरादून, प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 12 दिसम्बर से कुमाऊं के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर उसके कार्यों के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह दो दिवसीय कुमाऊं दौरे के दौरान 12 दिसम्बर को नैनीताल के श्यामलखेत टी गार्डन और वान्या सेरी कल्चर परियोजना का मौका मुआयना कर प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव रामगढ़ और नथुआखान क्षेत्र का भ्रमण कर उद्यान कृषकों से विस्तार से बातचीत करेंगे। फिर अपराह्न दो बजे अल्मोड़ा के कोसी बैराज का निरीक्षण करेंगे। कोसी बैराज के पुनरजीविकरण के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सोमेश्वर टी गार्डन का मौका मुआयना करेंगे।

मुख्य सचिव 13 दिसम्बर को मुख्य सचिव कौसानी में शिल्प एम्पोरियम हिलांश आउटलेट और पुरडा हिम ऑर्गेनिक औद्योगिक उत्पाद सहकारी समिति यूनिट तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। अपरान्ह 4 बजे नैनीताल के डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में नैनीताल झील के बारे में बैठक करेंगे। 14 दिसम्बर को सुबह देहरादून वापस आ जाएंगे।

हिमांशु की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर धरना 

0

अल्मोड़ा, पुलिस नगर के खत्याड़ी निवासी हिमांशु धर्मशक्तू की मौत का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसको लेकर परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। परिजनों ने खुलासे की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला और गांधी पार्क में धरना दिया।

विदित हो कि हिमांशु 24 नवंबर को कोसी के पास स्थित महतगांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने गया हुआ था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।पुलिस ने जब हिमांशु की खोजबीन के लिए मौका मुआयना किया तो हिमांशु का शव नदी के किनारे मिला। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार हिमांशु के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी पसलियां भी टूट चुकी थी। शव मिलने के बाद हिमांशु के पिता ने पुलिस को नामजद रिपोर्ट भी दी। लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करने में असमर्थ है जिससे अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को जौहार सांस्कृतिक संगठन और नगर के अन्य सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला।

गांधी पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस हिमांशु की हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। संगठन के सदस्यों ने इस मामले की सीबीआई को सौंपे जाने की मांग भी की। संगठन के सदस्यों ने इस मामले के खुलासे की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और तीन दिनों में कोई कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में जवाहर सिंह, बहादुर सिंह, जगत मर्तोलिया, केपी जोशी,इंद्रा, मंजू, नीमा, महेश चंद्र, गोकरण सिंह, भूपेंद्र भोज, मनोज बिष्ट, गौरव, गीता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

सहकारी चीनी मिल बंद होने से किसानों पर आफत

0

सितारगंज, सहकारी चीनी मिल बंद होने के बाद किसानों का डायवर्ट गन्ना नादेही चीनी मिल तौल नही करेगी। अब क्षेत्र का गन्ना किच्छा, बाजपुर व बहेड़ी मिल को भेजा जा रहा है। चीनी मिल बंद होने के बाद गन्ना किसानों पर आफत आ गई है। अचानक मिल बंद होने से क्षेत्र में खड़ा 13 लाख क्विंटल गन्ना अव्यवस्थाओं के चलते औने-पौने दामों में बिक सकता है। मिल बंद होने के बाद इस गन्ने को किच्छा, बाजपुर, बहेड़ी व नादेही चीनी मिलों को डायवर्ट किया गया, लेकिन नादेही चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानों का गन्ना लेने से मना कर दिया है।

जबकि किच्छा मिल ने 21 नवबंर को तिलियापुर, टैगोरनगर, नकहा, भिटौरा, मखबारा फार्म के लिए इंडेन गन्ना तौल क्रय केंद्रों के लिए जारी हुआ। 11, 12 दिसबंर बाजपुर चीनी मिल के मखबारा, नकहा, शक्तिफार्म, बैकुंठपुर, तिलियापुर के लिए फिर इंडेन जारी हुआ है। किच्छा मिल के लिए पांच गन्ना तौल क्रय केंद्र खोले गए है। जबकि बाजपुर के लिए बरकीडांडी, डोहरा, टुकड़ी आदि सेंटर है। इन गन्ना सेंटरों पर डायवर्ट मिले क्षमता के अनुसार इंडेन नही भेज रही है। पिछले साल सहकारी चीनी मिल का इंडेन जो कि रोजाना 12 हजार क्विंटल था। जो सितारगंज मिल बंद होने के बाद डायवर्ट मिलें किच्छा, बाजपुर स्थानीय गन्ना समिति को अधिकतम 3200 क्विंटल का इंडेन जारी कर रही है। जिसका परिणाम यह होगा कि चीनी मिल बंद होने के बाद ऐसे में गन्ना किसानों का लाखों क्विटंल गन्ना समय पर डायवर्ट मिलों में नहीं पहुंच पाएगा, जिससे किसानों को बड़ी क्षति होने का आसार है। मिलों में गन्ना गिराने में देरी के कारण गेंहू की बुआई भी प्रभावित होगी।

गन्ना विकास समिति सचिव श्यामलाल ने बताया कि, “दूरी अधिक होने से नादेही मिल का गन्ना बहेड़ी डायवर्ट किया है। बहेड़ी चीनीमिल ने नकुलिया गन्ना तौल केंद्र के लिए सोमवार को 200 क्विंटल इंडेन जारी कर दिया है। नानकमत्ता, पंडरी के लिए मंगलवार को बहेड़ी मिल इंडेन जारी कर सकती है।”

डीएम की अनुमति के बिना अब अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त एडीओ को निर्देश दिए हैं कि वे अवकाश पर जाने से पूर्व जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ें।

इसे आदेश का पालन सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, अपर तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को भी करना होगा। इसके निर्देश दे दिये गए हैं। बिना अनुमति अवकाश पर रहने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

डीएम की पहल पर स्कूलों में अब अधिकारी भी पढ़ाएंगे

0

गोपेश्वर, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने एक नई पहल शुरू की है। पढ़ाई के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज में अधिकारी पहुंचकर बच्चों के पढ़ाएंगे। सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंडों में एक-एक स्कूल चयनित कर प्रत्येक बुधवार को स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारियों को कोई एक विषय जिसमें वे अच्छा ज्ञान रखते हैं, उस विषय का नाम, चयनित स्कूल एवं ब्लॉक का नाम सहित रिपोर्ट सोमवार शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं अध्यपाकों के पठन-पाठन का परीक्षण करे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रत्यके अधिकारी के अध्यापन कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को अध्यापन कार्य हेतु फील्ड विजिट के दौरान विभाग से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी का कहना था कि फील्ड विजिट के दौरान जब भी वे किसी स्कूल में पढ़ाने गए, तो किसी भी छात्र-छात्रा ने उनसे पढ़ाई से संबधित कोई सवाल नहीं पूछा। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों में जिज्ञासा पैदा कर अपने अध्यापकों से सवाल पूछने के लिए भी प्रेरित करने को कहा ताकि अध्यापकों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे। इस अवसर अपर जिलाधिकारी इला गिरि, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जीएम डीआईसी डॉ एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, डीटीडीओ एसएस यादव, डीएचओ नरेश यादव, एसीएओ जीतेंद्र भाष्कर आदि मौजूद रहे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने उत्तराखंड के दामाद

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सोमवार को इटली में शादी की है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने टि्वटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

4d0587e4-5287-4cf7-8d83-32e825c07321

विराट और अनुष्का की शादी इटली के तस्केनी के 800 साल पुराने एक गांव में हुई। इस गांव को एक रिजॉर्ट के रूप में तब्दील किया गया था। इसी साल की शुरुआत में इस गांव में बराक ओबामा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। पहले खबरें आ रही थीं कि दोनों ने मिलान शहर में शादी की है लेकिन ऐसा नहीं है। 21 दिसंबर को दिल्ली में रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन होगा वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों के लिए शादी का रिसेप्शन होगा।

कोहली और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। शादी के समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। क्रिकेट की दुनिया से सचिन तेंडुलकर और फिल्मी दुनिया से शाहरुख खान के इसमें शामिल होने की खबर है।
कोहली ने श्री लंका के खिलाफ सीरीज के बाद कहा कि वह पिछले करीब दो साल से लगातार खेल रहे हैं और इस वजह से वह काफी थक गए हैं इसलिए उन्होंने श्री लंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। तभी से यह चर्चा होने लगी थी कि विराट इस खाली समय में शादी कर सकते हैं।

जब यह खबर सामने आई थी तब अनुष्का के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया था। विराट और अनुष्का पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी खुलकर बात करते रहे हैं।

कोहली इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले ऐथलीट्स में से हैं। वहीं शर्मा भी इस समय कामयाब सितारों में शामिल हैं। इतना ही नहीं वह एक कामयाब फिल्म प्रड्यूसर भी हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा काम कर रहे कर्नल कोठियाल: प्रांतीय प्रचारक

0

देहरादून, यूथ फ़ाउंडेशन के कैम्प डेल्टा (बालावाला) में चल रहे भर्ती प्रशिक्षण में पहुँचकर आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक युद्धवीर  ने बालिकाओं की हौसला-अफजाई की। उन्होंने यूथ फ़ाउंडेशन की बालिकाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि बालिकाओं को एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिला है।

बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक युद्धवीर जी ने भारतीय संस्कृति का गौरवशाली इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक एकता की भावना हर किसी के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आधी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं ने अपने बल-बूते कई मुक़ाम हासिल किए हैं। कई क्षेत्रों में तो महिलाएँ पुरुषों से आगे हैं।

उन्होंने कहा कि यूथ फ़ाउंडेशन की बालिकाए स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नल अजय कोठियाल महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। यही सही मायनो में राष्ट्र की सेवा है। यूथ फ़ाउंडेशन समरसता और एकता का प्रतीक है।

जल्द न हुई गुमशुदा बालिका की खोज तो व्यापार संघ करेगा चक्का जाम

0

गोपेश्वर, चमोली जिले के निकटवर्ती गांव सेटूंणा की नाबालिग की खोज की मांग को लेकर व्यापार संघ गोपेश्वर ने एक बैठक कर पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बच्ची का पता नहीं लगाया तो व्यापार संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बाजार बंद करेगा और चक्का जाम करेगा। ग्रामीणों ने भी इस मामले में एक ज्ञापन जिलाधिकारी और एसपी चमोली को देकर व्यापारियों का समर्थन किया है।

सोमवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला की अध्यक्षता मेें एक बैठक गोपेश्वर में सपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि 28 नवम्बर से सेटूंणा गांव की लापता बालिका का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। यदि शीघ्र ही बालिका की खोज नहीं की जाती है तो व्यापार संघ अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद रखेगा और चक्का जाम भी करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में अनूप रावत, संदीप भंडारी, गजेंद्र बिष्ट, नरेश भट्ट, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे। दूसरी ओर सोमवार को ही क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर का एक ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है, जिसमें ग्रामीणों ने लापता बालिका की खोज की मांग की है। ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, सतेंद्र रावत, भगत सिंह बिष्ट, संतोष रावत आदि के हस्ताक्षर हैं। 

छोटा हाथी के अंदर बंधे चार गाय तथा तीन बछड़े बरामद हुए

0

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड रुड़की जनपद हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार जोशी व उनकी टीम में उप निरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र रावत, कांस्टेबल प्रेमपाल, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल योगेश तथा थाना रायवाला जनपद देहरादून के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, कांस्टेबल पंकज तोमर, कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल यादव सिंह पोखरियाल ने मोतीचूर फाटक के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी के अंदर बंधे हुए 4 गायों तथा तीन बछड़ों (7 गोवंश) को बरामद किया तथा छोटा हाथी चालक मतजीर को धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि वह इन गोवंशों को डोईवाला से गागलहेडी (सहारनपुर )से जा रहा था इनको शहीद के द्वारा मंगाया गया था। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 225/ 2017 पंजीकृत अंतर्गत धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त मतजीर को आज दिनांक 11/12 /2017 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा शेष अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सीएम की घोषणा के पांच महीने बाद भी नहीं सुलझी पानी की समस्या, पेयजल मंत्री से मिले जोशी

0

देहरादून, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चार पेयजल योजनाओं की घोषणा के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सीएम की घोषणा के पांच माह बाद भी कार्य प्रराम्भ नहीं हो पाया है। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात की। उन्होंने जोशी को आश्वस्त करते हुए सचिव पेयजल को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरुप स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारम्भ किया जाए।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र अर्न्तगत 17 और 21 जून 2017 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चार विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। गल्जवाड़ी पेयजल योजना, गंगोल पंडितवाड़ी पेयजल योजना, मसूरी पेयजल योजना के कोल्टी में तीनों स्टेजों में पम्पिंग प्लांट बदलने तथा राइजिंग मेन डालने का कार्य सहित गढ़ी कैंट में ट्यूबवेल निर्माण व ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाना है।

जोशी ने पेयजल मंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया है। पंत ने सचिव पेयजल को कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।