देहरादून/पौड़ीगढ़वाल। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को 1,226.18 लाख की लागत से लैंसडाउन विधानसभा के सात निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता मिलन कार्यक्रम में आमजन की सस्याओं को भी सुना और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
लैंसडाउन विधानसभा के सात निर्माण कार्यों में 221.24 लाख की लागत से बंजादेवी के समीप मंढाल नदी पर 36 मीटर के तीन स्टील गर्डर तथा 108 मी का पैदल सेतु का निर्माण, 203.50 लाख की लागत से बढ़ियो पुल से चैड चैनपुर मोटर मार्ग-तोलू डांडा मार्ग का निर्माण, 246.05 लाख की लागत से पांच किमी बरई रथुवाढाब मोटर मार्ग सुधारीकरण व डामरीकरण, 113.20 लाख की लागत से अधरियाखाल निरीक्षण भवन का निर्माण, 163 लाख की लागत से 3.3 मीटर के गढ़कोट सम्पर्क मार्ग स्टील गर्डर पुल निर्माण का द्वितीय चरण का निर्माण, 167.47 लाख की लागत से बयेला मल्ला-सीखाना-बगरखाल-भंयासु मोटर मार्ग का निर्माण तथा 111.72 लाख की लागत से सिसल्डी-सतपुली मोटर से चिढ़बौ गांव तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह रावत, जिलाधिकारी सुशील कुमार सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने रिखणीखाल ब्लाॅक के आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सड़क, पेंशन, आर्थिक सहायता समेत विभिन्न समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने अवशेष शिकायतों को लिए जिलाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा।
मुख्यमंत्री ने जनता इंटर कॉलेज टकोलीखाल को स्व. वित्तपोषित करने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल को मानक के अनुरुप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लोगों की पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी आदि की कई समस्याए हैं, जो सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि भी लोगों की समस्याएं निपटाई। उन्होंने तकनीकी खेती अपनाये जाने, पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना, फूलों की खेती, बेमौसमी फल तथा सब्जी उत्पादन बढ़ाये जाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पारदर्शी प्रशासन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर बायोमीट्रिक हाजरी लगाने तथा तबादला नीति को लेकर सिफारिसी अंदाज पर लगाम लगाई है। स्कूलों में अध्यापकों तथा प्रधानाचार्यों की नियुक्तियां की जा रही हैं तथा सरकार प्रदेश के जीरो टालरेंस की नीति पर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एनएच घोटाले के मामले में सरकार ने भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई है। भ्रष्टाचार में संलिप्त 12 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने केंद्र से 600 करोड़ रुपये की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने किया निर्माण कार्यों का शिलान्यास
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शरदोत्सव शुरू, सरकार ने दिये 12 करोड़
गोपेश्वर। चमोली के जोशीमठ में चार दिवसीय शरदोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हो गया। रविवार को शरदोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पर्यटन, सिंचाई एवं सांस्कृति मंत्री सतपाल महराज ने कहा कि राज्य को विंटर डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शीतकाल में भी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहे। औली एवं गोरसों को विकसित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष शीतकालीन स्कीइंग गेम्स के आयोजन के लिए सरकार ने 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक और तीर्थाटन जाने वाले मार्गों पर निवासरत स्थानीय लोगों को बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित भोजन बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। होम-स्टे योजना को और अधिक कारगर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि तीर्थाटन एवं पयर्टन को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर समेकित ग्रामीण पर्यटन स्वरोजगार योजना शुरू करेगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि मेले को भव्य स्वरुप देने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। क्योंकि मेले एक-दूसरे को जोड़ने तथा अपनी संस्कृति को संजोते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दस वर्ष से अधिक समय से लंम्बित कई सड़कों पर कार्य शुरू कराया गया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिया कि वे उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने मेले के आयोजन के लिए अपनी विधायक निधि से चार लाख जोशीमठ में व्यापार संघ के भवन निर्माण हेतु आठ लाख एवं अंबेडकर भवन के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की है। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, नगर पालिकाध्यक्ष रोहणी रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा विजया रावत, माधुरी सती, सभासद गीता परमार आदि मौजूद रहे।
जारी है दून को साफ करने के लिये मैड का सफाई अभियान
देहरादून। मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग डिफरेंस (मैड) संस्था ने रविवार को अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नेशविला मरोड के मध्य में स्थित सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार को संस्था के छह सदस्य एवं स्वयंसेवी पहले एस्ले हॉल पहुंचकर एकत्रित हुए। वहां से नेशविला रोड के कूड़ाग्रस्त क्षेत्र के लिए निकले। जहां पहुंचकर संस्था के सदस्यों ने जब हालात का जायजा लिया तो पाया कि कूड़े में मुख्य तौर पर घर का कूड़ा जैसे सब्जियां, फल, पॉलिथीन,प्लॉस्टिक, रेपर इत्यादि शामिल है। इसके बाद संस्था के सदस्य तुरंत कार्य में लग गए और ग्लब्स ओर मॉस्क लगाकर कूड़े की सफाई में जुट गए। कूड़े को एकत्रित करके उस क्षेत्र में मौजूद कूड़ेदान में डाला गया। साथ ही सदस्यों ने जागरुकता अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे भी संस्था के साथ सफाई अभियान से जुड़ें। कुछ स्थानीय लोगों ने सदस्यों के साथ मिलकर काफी देर तक अभियान चलाया। इस अभियान में संस्था की ओर से शुभवि गुप्ता, शरद महेश्वरि, आदर्श, दक्श रावत, रितेश कुमार एवं लल्लन सिंह शामिल रहे।
एफआरआई में शुरू बूढ़े-बीमार पेड़ों को काटना
देहरादून। चार साल के लंबे इंतजार के बाद वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में बूढे व बीमार पेड़ों के कटान का कार्य शुरू कर दिया गया है।
एफआरआइ के जंगल में करीब 68 पेड़ ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो या तो बूढ़े हो चुके हैं या बीमार हैं। वर्ष 2013 में इन्हें काटने की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन कभी बजट की कमी तो कभी अन्य कारण से मामला लटकता रहा। कई बार ऐसी बात भी सामने आई कि पेड़ों को काटने को लेकर बेवजह का विवाद भी खड़ा किया जाता रहा। एफआरआइ में भारतीय वन सेवा के तमाम अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर आते हैं और हर किसी की प्राथमिकता अपना कार्यकाल बिना किसी अड़चन के पूरा करने की रहती है। लिहाजा, अब तक जंगलों की बेहतरी के लिए बीमार व बूढे पेड़ों को काटने की तरफ खास ध्यान नहीं दिया गया। यह पहली बार है कि एफआरआइ के निदेशक से लेकर सिल्वीकल्चर प्रभाग के अधिकारियों ने एकजुट होकर यह कवायद शुरू की। एफआरआइ के सिल्वीकल्चर प्रभाग के एसिस्टेंट सिल्वीकल्चरिस्ट एसआर रेड्डी के मुताबिक अधिकतर पेड़ काटे जा चुके हैं।
तैयार है 2020 तक की कार्ययोजना
एफआरआइ की निदेशक डॉ.सविता के मुताबिक जंगल के वैज्ञानिक संवर्धन व प्रबंधन के लिए बूढ़े व बीमार पेड़ों को काटने के लिए 2011-2020 तक की कार्य योजना तैयार की है। विलंब से ही सही अब शुरुआत की जा चुकी है और इससे जंगल की सेहत में भी सुधार हो पाएगा। खासकर बीमार हो चुके पेड़ों का सफाया होने के बाद उसका रोग अन्य वृक्षों तक नहीं फैल पाएगा।
350 बच्चों की आंखों की हुई जांच, मुफ्त दवा भी दी गई
ऋषिकेश। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को श्री साईं आई केयर सेंटर के तत्वावधान में संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से अधिक स्कूली बच्चों एवं 150 से अधिक ग्रामीणों काे नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर का शुभारंभ मध्य प्रदेश भोपाल से साइकिल यात्रा कर ऋषिकेश पहुंची कुमारी आंकक्षा जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्टीय सचिव डॉ़ राजे सिंह नेगी एवं स्कूल की प्रधानचार्य संगीता पंवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कुमारी आंकक्षा ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वह मध्य प्रदेश से साइकिल यात्रा कर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
खनन के सामान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत
हरिद्वार। खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर नदी में पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना थाना श्यामपुर कोतवाली क्षेत्र की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।
रविवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली रवासन नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली रेत लेकर नदी से निकल रही थी। आेवर लोडिंग की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है। मृतकों में लोकेश पुत्र चंद्रपाल और चरण पुत्र पूरण निवासीगण आलमसराय थाना नांगल जिला बिजनौर (यूपी) शामिल हैं।
विधायक गणेश जोशी ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नैशविला रोड स्थित वार्ड-7 विजय कॉलोनी के पथरिया पीर अनुसूचित बस्ती में विधायक निधि के 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
रविवार को विधायक जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के अर्न्तगत विधायक निधि में अभी तक 275 लाख रुपये के सापेक्ष 273 लाख से अधिक की धनराशि को विकास कार्यो में लगा दिया गया है। सामुदायिक भवन बनाना मेरी प्राथमिकता है और मैं प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं सार्वजनिक स्थलों पर इन भवनों को बनाने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होनें भाजपा सरकार को पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों जैसी आम जनमानस के विकास के सपनों को साकार करने वाली सरकार बताया।
विधायक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सोचा जा रहा है। पहाड़ी जिलों में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ानें के लिए सरकार ने उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे लोगों को अलग-अलग माध्यमों से राज्य प्रवास पर आमंत्रित कर रही है तथा विकास हेतु अलग-अलग पहलुओं पर सरकार कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक भवन के ऊपर शेड निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, महानगर उपाध्यक्ष आरएस परिहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर डोभाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘आप’ ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसद आरक्षण की व्यवस्था को अगले साल से समाप्त करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
‘आप’ जिला अध्यक्ष उमा सिसौदिया ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कुछ दिनों पूर्व कहा था कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को 25 फीसद सीटें आरक्षित रखने की व्यवस्था अगले साल से खत्म कर सकती है। क्योंकि सरकार इस योजना का आर्थिक बोझ आगे उठाने की इच्छुक नहीं है।
उमा ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से जन विरोधी व गरीब विरोधी सरकार है। क्योंकि इससे पहले भी सरकार ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से ठीक एक दिन पहले पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चलाई गई ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना’ बंद करने तथा सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में सैकड़ों सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय प्रदेश सरकार ले चुकी है। वहीं बीते दिनों शीशमबाड़ा स्थित गरीब व मलिन बस्ती पर बुलडोजर चलवाने की मुनादी भी भाजपा सरकार ने की है, जिसका ‘आप’ पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है।
‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार शिक्षा माफियाओं और बड़े निजी शैक्षणिक संस्थानों के दबाव में यह शिक्षा विरोधी, गरीब विरोधी और जन विरोधी फैसला ले रही है। पार्टी एेसे फैसलों का पुरजोर विरोध करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम राव, प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेशा अध्यक्ष पुष्पा रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिला उपा अध्यक्ष विनोद बजाज व सुदेश चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर पन्त, अशोक सेमवाल, रामवचन राजबर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खनन की ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने को किया फायरिंग व पथराव
काशीपुर। आईटीआई थाना व कुण्डेश्वरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की सीमा पर स्थित कोसी नदी से अवैध खनन की टै्रक्टर ट्रालियां पकड़ कर ले जा रही पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने न सिर्फ पथराव किया बल्कि हवाई फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। हमले में एक उपनिरीक्षक समेत चार लोग घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधिक्षक डा. जगदीश चन्द्र व सीओ राजेश भट्ट को पिछले काफी दिनों से कोसी नदी पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगे घाटों पर अवैध खनन कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी के नेतृत्व में चौकी सुल्तानपुर पट्टी, थाना आईटीआई, कुण्डेश्वरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी व काशीपुर कोतवाली की चार पुलिस टीमें बनाकर बीती रात दो बजे से छापेमार अभियान चलाया गया। चारों टीमों ने अलग अलग सीमाओं से लगे उत्तराखण्ड की सीमा के भीतर कोसी नदी के घाटों बेगमावाद, अजीतपुर, परमानन्दपुर, मुकंदपुर में अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान बेगमावाद में गई पुलिस टीम ने कुछ टैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन करते पकड़ लिया। पुलिस टीम इन टै्रक्टर ट्रालियों को लेकर चली तो खनन कारोबारियों ने पुलिस टीम पर अचानक पथराव शुरू कर दिया तथा हवाई फायरिंग करके पुलिस कर्मियों को दौड़ाना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस टीम में हड़कंप व अफरा तफरी मच गई। अचानक हुए हमले से बचाव के लिए पुलिस टीम ने मुख्य सड़क पर आकर हमलावरों पर कई राउंड फायर भी किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से हमलावर पीछे हटे और अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए।
खनन माफियाओं के हमले में उपनिरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबिल अरविंद चौधरी, मनोज देबड़ी व चेतन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां एसआई योगेश दत्त, मनोज देबड़ी, चेतन चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि अरविंद चौधरी की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया।
सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि हमले के दौरान पुलिस को जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी। बताया कि इस मामले में चार ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए उसे सीज कर दिया गया है। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर किये गये जानलेवा हमले, अवैध खनन आदि धराओं में हिरासत में लिये गये लोगों को नामजद करते हुए 20 25 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छापामार पुलिस टीम में एएसपी डा. जगदीश चन्द्र के अलावा सीओ राजेश भट्ट, काशीपुर कोतवाल चंचल शर्मा, आईटीआई थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, कुण्डेश्वरी चौकी इंचार्ज दिनेश फत्र्याल, उपनिरीक्षक योगेश दत्त व उक्त घायल पुलिस कर्मचारियों के अलावा तमाम पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जिस समय पुलिस पर हमला हुआ तो पुलिस के असलहे दगा दे गए, जिस कारण चार पुलिस कर्मियों को घायल होना पड़ा। इस बात की पुलिस महकमे में चर्चा रही कि पुलिस की गोली मिस हो गई। चूंकि पुलिस की टीमें इधर उधर थी, लिहाजा सभी टीमों ने हमलावरों की घेराबंदी शुरू की तो हमलावरों के हौंसले पस्त हो गए।
दुस्साहसिक वारदात नहीं होंगी बर्दाश्त: एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने कहा कि यह दुस्साहिक वारदात है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि चोरी का माल लेने वाले स्टोन क्रशरों पर भी कार्रवाई होगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
पहले भी खनन माफिया कर चुके हैं हमला
काशीपुर। बीते वर्ष 2016 में आईटीआई व कुण्डेश्वरी चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं एवं काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी, आईटीआई पुलिस की संयुक्त टीम के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है जिसमें अवैध खनन करने वालों ने आधुनिकअसलहों का खुलकर प्रयोग किया जा चुका है। इन मुठभेड़ों के दौरान पुलिस टीम के कई लोगों ने सरकारी वाहनों के नीचे छिपकर अपने प्राणों की रक्षा की थी। पुलिस आज तक उक्त मुठभेड़ों के दौरान अवैध असलहों का प्रयोग करने वाले व अवैध खनन करने वालों का कोई सुराग लगाने में नाकाम रही है। अलबत्ता पुलिस ने इन मुठभेड़ों के दौरान जेसीबी समेत कई वाहनों को अपने कब्जे में जरूर लिया है।
प्रधानमंत्री परिवार प्रेमी नहीं राष्ट्र प्रेमी : प्रहलाद मोदी
रुद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि सर्व समाज जागृत हो। जागृति के लिए जरूरी है कि प्रत्येक घर में शिक्षा का अलख जगे। समाज के गरीबों के उत्थान के लिए संपन्न परिवार आगे आएं। हर परिवार में आय के श्रोत हों। उन्होंने कहा कि समाज में स्वच्छता और स्वस्थ्य रहने का फार्मूला लागू हो, इसमें सभी जागरूक लोगों को आगे आकर पहल करनी होगी। तभी हमारे समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव है। मोदी आज रविवार को शहर के रामलीला मैदान में आयोजित अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा के सामाजिक चेतना कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेली समाज पर उन्हें गर्व है। देश में तेली समाज करोड़ों की संख्या में हैं, बावजूद जागरूकता नहीं होने के चलते उनकी पहचान नहीं बन सकी। इसमें समाज की एकजुटता जरूरी है। एकजुटता तब ही होगी जब जागरूक लोग अपने समाज को आगे ले जाने की दिशा में आगे आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के नाम पर किसी को कुछ देने वाले नहीं है। वो परिवार प्रेमी नहीं है। उन्हें अगर प्यार है तो समूची हिन्दुस्तान की जनता से। अगर वे परिवारवाद के ढर्रे पर चले होते तो वो आज एक छोटी सी राशन की दुकान को संचालित नहीं करते होते। उन्होंने कहा कि सामाजिक जन चेतना से ही राष्ट्र निर्माण का उदय संभव है। ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर भागेदारी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति किसी भी समाज के लिए प्रेरणादायक होती है। चूंकि मां ही शिशु की वो आधारशिला है, जिसकी नींव पर ही उसके भविष्य की इबारत लिखी जाती है। अगर नीवं कमजोर होगी तो निश्चित ही भविष्य पर अंधकार छाएगा। इसलिए यह भी जरूरी है कि पुरुष वर्ग महिलाओं के सम्मान के लिए समय समय पर कार्यक्रम करें और समाज और देश के लिए प्रेरक बनने जा रही नई पौध को हर उस मधुर रस से सिंचित करें जिससे उसका फल भी मीठा हो सके।
इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि रिपुसूदन साहू, रजनीश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता, सह संयोजक श्रीकांत राठौर, नरेश साहू, गंगाराम साहू, रामवीर सिंह राठौर, पीएल गुप्ता, रामप्रसाद साहू, हीरालाल साहू, सीएल राठौर, डा. ओपी महाजन, मुन्नालाल राठौर, आनंद प्रकाश साहू, दिनेश गुप्ता, रविंद्र बाबू गुप्ता, डा. विश्वनाथ राठौर, गुलाब राम गुप्ता, बीना साहू, ईश्वरी प्रसाद राठौर, नुक्ता प्रसाद राठौर, मूलचंद्र राठौर, छेदालाल राठौर, डा. जसवंत सिंह राठौर, रमाकांत साहू, पंकज गुप्ता, संतोष गुप्ता, देवेंद्र कुमार राठौर, जगदीश, लालू गुप्ता, राजेंद्र राठौर, अशोक राठौर, दयानाथ गुप्ता, शेर सिंह, नरेंद्र राठौर, एसपी साहू, किरन राठौर, चांदनी राठौर, नन्ही देवी, टीकाराम, डा. नारायन दास, विमल शाह, डा. एमपी राठौर, लालता प्रसाद राठौर, चिंतामणि राठौर, सीताराम राठौर, ओमप्रकाश, अमर सिंह, डा. राजेश, कांताप्रसाद राठौर, दिलीप सिंह, नेम चंद्र राठौर, नेम चंद्र, पंकज राठौर, मुंशीलाल आदि मौजूद थे।