छत्रपति शिवाजी महाराज के मुख्य सहायक माने जाने वाले महान योद्धा ‘तानाजी’ पर बनने वाली फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे, फिल्म का टाइटल ‘ताना जी-द अनसंग वरियर’ रखा गया है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के निर्माण की घोषणा की, इसका निर्माण अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी और वॉयकॉम कंपनी मिलकर करने जा रहे हैं।
तानाजी के बारे में कम लोग जानते होंगे कि इस मराठा सूबेदार तानाजी मालुसरे ने मराठा साम्राज्य की रक्षा करने के लिए मुगल सेना के साथ लोहा लिया और उनके कब्जे में आए दो अहम किलों को फिर से छीनने में कामयाबी पाई थी। तानाजी को छत्रपति शिवाजी के सबसे भरोसेमंद सूबेदारों में से माना जाता था।
अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है और 2019 में दीवाली के आसपास इसे रिलीज करने की योजना है। इस वक्त अजय देवगन 1 सितम्बर को रिलीज होने जा रही मिलन लथूरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी साल दीवाली पर उनकी फिल्म ‘गोलमाल’ की चौथी कड़ी भी रिलीज होगी।



















































