अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने 26/11 हमले के बरसी पर शहीदों को याद करते हुए अपने ट्विट में कहा कि आज नौ साल पूरे हो गए हैं| मैं आज भी उस हमले को याद कर कांप जाती हूं जो काफी क्रूर था| हमले का मास्टरमाइंड आज भी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि मैं उन शहीदों को नमन करती हूं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवा दी।
उल्लेखनीय है कि अदिति राव हैदरी संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती में अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म पद्मावती 1 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते फिल्म निर्माताओं ने उसकी रिलीज की तारीख को टाल दिया है।
                


















































