एलओसी के पुंछ जिले में भारतीय सेना पर हुए हमलों अौर भारतीय जवानों के शवों के साथ हुए अपमानवता व्यवहार का देश भर में कड़ी निंदा हो रही है, तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी पाकिस्तान के इस हरकत के विरोध में लोगों का गुस्सा दिखा। ऋषिकेश के कांग्रेस भवन के सामने कंग्रेस कार्यकर्तायों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका ओर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कांग्रेस के जिला अध्य्क्ष जयेन्द्र रमोला ने बताया कि मोदी सरकार हर बार इन हमलों की निंदा करते आये है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम इन्हें रोकने के लिए नही उठाया गया है,अब पाकिस्तान के द्वारा किये गए इस बर्बरता का उन्हें सख्त जवाब देना चाहिए वरना सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।






















































