देहरादून-पंतनगर-दिल्ली के बीच शुरु होगी ”उड़ान” की सेवा

0
1008

उड़ान योजना के तहत उत्तराखण्ड को सौगात मिली है। देहरादून-पंतनगर-दिल्ली के बीच सितंबर से हवाई सेवा शुरू होगी। पीएम मोदी ने आज शिमला से उड़ान सेवा की शरुआत की है। इसके तहत सस्ते में हवाई सफर किया जा सकेगा।दिल्ली से देहरादून और पंतनगर को जोड़ते हुए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।

इस साल सितंबर से  देहरादून-पंतनगर के बीच एयर डेक्कन की फ्लाइट शुरू होगी। पंतनगर-दिल्ली के बीच भी एयर डेक्कन की फ्लाइट चलेगी।  देहरादून-दिल्ली के बीच एयर उड़ीसा अपनी फ्लाइट शुरू करेगा। राज्य के लोगों को उड़ान सेवा के तहत कम और अफोर्डेबल पैसे में सफर करने का मौका मिलेगा।

सस्ती होंगी उड़ानेंः

ढाई हजार रुपये में 500 किलोमीटर की हवाई यात्रा कराने वाली रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ की पहली फ्लाइट गुरुवार को शिमला से दिल्ली के बीच होगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कडप्पा-हैदराबाद तथा नांदेड़-हैदराबाद के बीच होने वाली इसी स्कीम की दो अन्य उड़ानों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।