महानगर की आवास विकास कालोनी में ईडब्लूएस निवासी युवती को शादी का झांसा देकर नोएडा के युवक ने रुद्रपुर के होटल में दुराचार किया। विरोध करने पर रिश्ता तोडऩे की धमकी दी। बाद में युवक और उसके माता पिता ने शादी से इंकार कर दिया, युवती ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो रेप का आरोपी विदेश भाग गया। युवती ने महानगर कोतवाली में नोएडा के सेक्टर 20 ई 36 निवासी परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आवास विकास कालानी में ईडब्लूएस निवासी गंगा (काल्पनिक नाम) का कहना है कि मैट्रोमोनियम वैबसाइड जीवन साथी पर उसका संपर्क नोएडा के सेक्टर 20 ई 36 निवासी सौरभ डोभाल पुत्र रमेश चंद्र डोभाल से हुआ। इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक दूसरे को दे दिए और लगातार बात करने लगे। गंगा का कहना है कि सौरभ ने उसे बताया था कि वह पुणे की कग्रिजेट कंपनी के आईटी विभाग में काम करता है। वह इन दिनों यूएसए में कंपनी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। पिछले साल 27 जनवरी को दोनों की मुलाकात लखनऊ में हुई जहां सौरभ ने उसे बताया कि उसने गंगा के साथ शादी करने का प्रस्ताव अपने परिवार के सामने रखा तो वह मान गए। साथ ही उसने गंगा से अपने माता पिता को नोएडा भेजकर शादी की बात करने का कहा था। सौरभ के प्रस्ताव पर गंगा ने अपने परिवार को नोएडा भेज दिया जहां दोनों परिवारों के बीच शादी की तारीख 16 नवंबर 2016 तय कर दी गई। गंगा के परिवार ने शादी की तैयारी शुरू कर दी। शादी से कुछ दिन पहले 22 अक्तूबर को सौरभ शादी की खरीदारी करने के बहाने रुद्रपुर आया। उसने रुद्र कांटिनेंटल होटल में कमरा लिया और उसे होटल में बुला लिया। सौरभ ने उस पर रात को होटल ने ही रुकने का दबाव बनाया। वह मंगेतर के झांसे में आ गई और सौरभ के साथ होटल में ही रुक गई। गंगा का कहना है कि रात को सौरभ ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे शारीरिक संबंध बनाए। 23 अक्तूबर को वह नोएडा लौट गया।
गंगा का कहना है कि इसके कुछ दिन बाद सौरभ ने पंडित का हवाला देते हुए शादी तीन महीने के टाल दी। इसके बाद उसने फोन करना बंद कर दिया। उसके परिवार ने भी गंगा का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। नोएडा जाककर उसके परिजनों ने बात करनी चाही तो उसके परिवार ने शादी से इंकार कर दिया। उन्हें जलील भी किया। इस बीच सौरभ डोभाल विदेश भाग गया। उसने गंगा से संपर्क समाप्त कर दिया। बदनामी के डर से उसके परिवार ने इस साल जनवरी में फिर नोएडा जाककर बात करने की कोशिश की तो गंगा के परिवार को फिर अपमानित किया और शादी से साफ इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि गंगा का परिवार उनकी मांग पूरी नहीं कर सकेगा। इस तरह शादी के झांसे में ठगी गई गंगा ने अब महानगर कोतवाली में सौरभ डोभाल, उसके पिता रमेश चंद्र डोभाल और मां सुधा डोभाल के खिलाफ एफआईआर लिखाई है।
 
                





















































