मुख्यमंत्री को लेकर अभी सस्पेंस कायम है। कई न्यूज़ चैनल में तो त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री के लिए फ़्लैश भी हो गया है। प्रशासन ने अपनी तरफ से परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के लिए बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही कुर्सियां लगाना भी शुरु कर दिया है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही गठजोड़ के बीच प्रशासन भी शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर उलझन में है। अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि शायद शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए कम ही समय मिले ऐसे में प्रशासन ने परेड ग्राउंड को साफ करवा कर वहां बल्लियां लगाने और कुर्सियां लगाने का काम शुरू कर दिया है। हांलाकि शपथ कब और कहां पर होना है, यह नए मुख्यमंत्री को ही तय करना है। लेकिन पहले से तैयार रहने के क्रम में बुधवार सुबह डीएम रविनाथ रमन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से बात कर परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस पर अजय भट्ट ने सहमति जताई है।
इसके बाद प्रशासन  ने यहां तैयारियां तेज कर दी है। प्रशासन ने समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य वी वी आई पी की मौजूदगी की संभावना को लेकर तैयारी कर रहा है।
लोकतंत्र के महा पर्व के अंतिम चरण में राजयोग की चाबी किसके हाथ लगी है इसके जवाब के लिए भले इंतज़ार करना पड़े,लेकिन उसके लिए शपथ का सही समय क्या हो। ये जानना राजनितिक रणनीतिकारों के लिए भी जरूरी है। ज्योतिषाचार्यो की नजर में 17 और 20 मार्च शपथ ग्रहण के लिहाज से बेहद शुभ तारीखें मानी जा रही हैं।
        
                



















































