विस अध्यक्ष ने किया नलकूप का उद्घाटन

0
669

ऋषिकेश। उत्तराखंड के चंद्रभागा में भैरो मंदिर के पीछे 99.30 लाख की लागत से क्षेत्र की जनता के लिए जल निगम द्वारा निर्मित नलकूप का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को उद्घाटन किया। अग्रवाल ने कहा कि नलकूप से भैरव मंदिर कॉलोनी, चंद्रभागा, मायाकुंड सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले काफी समय से चली आ रही जल की समस्या का समाधान हो गया है। राज्य सरकार क्षेत्र की जनता के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।