कुहु गर्ग ने साल के पहले मुकाबले में किया बेहतरीन प्रदर्शन,स्वीडिश ओपन में जीता पदक

0
957

अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए उत्तराखंड की टॉप शटलर कुहू गर्ग ने 18 से 21 जनवरी तक चल रहे स्वीडिश ओपन में मिश्रित युगल में अपने जोड़ीदार रोहन कपूर के साथ खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। सेमी फाइनल में कुहू की जोड़ी को डेनमार्क के क्रिस्टोफ़र कुन्द्सें व इसाबेल्ला जो कि टूर्नामेंट के नंबर दो सीड थे से 11-21 व 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल मै कुहू की जोड़ी ने डेनमार्क क्र ही लस्से मक्हेद्दे व सारा की जोड़ी को 21-19 व 21-16 से हराया।कुहू का साल 2018 में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट और पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक है।