उपराष्ट्रपति एम.बैंकया नायडू, राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रहे मौजूद।802 छात्रों को करी डिग्री प्रदान,अलग-अलग कॉलेजों के 6 गोल्डमैडलिस्टों को भी किया सम्मानित।
ऋषिकेश। उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार किसी कार्यक्रम के लिये वेंकैया नायडू देहरादून पहुंचे हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल केके पॉल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। दोनों ने गर्मजोशी से उपराष्ट्रपति के साथ हाथ मिलकर उनका देवभूमि में स्वागत किया।बता दें कि आज उपराष्ट्रपति ने जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता संभाली जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं को अपनी मातृ भाषा, संस्कृति और सभ्यता को नहीं भूलना चाहिए। अंग्रेजी को चश्मा के रूप में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी में पढ़ाई अनिवार्य हो और अंग्रेजी को सेकेंडरी रूप से इस्तेमाल किया जाए।
उपराष्ट्रपति के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने से छात्र-छात्राओं सहित एसआरएचयू में काफी उत्साह का माहौल दिखा। साथ ही यूनिवर्सिटी के लिए आज का दिन एतिहासिक रहा।






















































