25 वर्षीय महिला जो एक अस्थायी मैट्रॉन के रूप में मसूरी के एक स्कूल में काम करती है, उसने एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती करने और दो साल के अंतराल पर बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
26 वर्षीय आरोपी, किच्छा,उधाम सिंह नगर का निवासी है,उसे जेल भेज दिया गया है। मसूरी इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, ने बताया कि, “महिला के अनुसार, इस आदमी ने 2015 में फेसबुक पर उसके साथ मित्रता की।उसके बाद जब वह मसूरी आया तो उसने उसने महिला के घर में घुसकर उसका बलात्कार किया और लगातार दो साल तक उसने बार-बार ऐसा किया।इसके अलावा आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी उसके बारे में बताया तो वह बलात्कार का विडियो वायरल कर देगा। उसे धारा 376 (1) और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह न्यायिक हिरासत में है।आरोपी काम के सिलसिले में अक्सर मसूरी आता था और उस दौरान उसने बार-बार महिला का बलात्कार किया। महिला का पति भी महिला के ही स्कूल में काम करता है और उसके एक बच्चा भी है।
                





















































