ऋषिकेश। सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश उत्सव तीर्थ नगरी में बेहद श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तत्वावधान में अखंड पाठ व शबद कीर्तन में सभी धर्मों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संगत में रागी बंधुओं ने गुरुनानक देव जी महाराज के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। देशभर के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मे भी गुरु पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रेलवे रोड स्थित गुरुनानक निवास में दोपहर के दीवान सजाया गया। दीवाने खास में देहरादून से आये भाई चरनजीत सिंह और लखीमपुर खीरी से आये भाई अनन्त पाल ने अपनी अमृत वाणी मे शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल कर दिया। इससे पहले गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा, रागी जत्था हेमकुण्ड साहिब, भाई जसवीर सिंह ने भी शबद कीर्तन प्रस्तुत किए। इससे पूर्व सुबह से ही संगतों की जबरदस्त भीड़ अरदास के लिए गुरुनानक निवास पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।
इस पावन अवसर पर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने भी अरदास कराकर शहर की खुशहाली के लिए गुरु महाराज के चरणों मे शीश नवाजा। दोपहर के दीवान के प्रश्चात गुरु महाराज का अटूट लंगर बरता गया, जिसमें श्रद्वा पूर्वक हजारों लोगों ने लंगर खाया। इस दौरान प्रधान हाकम सिंह, तरसैम सिंह, प्रेम सिंह डंग, भगत सिंह, गुरुबचन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।






















































