अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर का कैरिअर इस वक्त जहां सफलता के शिखर पर माना जा रहा है, वहीं हाल ही में वे एक ऐसी बीमारी से त्रस्त हो गईं, जिसका कनेक्शन पर्यावरण में आए बदलाव से है। सोनम कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इस परेशानी का जिक्र करते हुए एक पोस्ट लिखी है, जिसमें सोनम कपूर ने बताया है कि उनको सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है और ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ।
सोनम कपूर जिस बीमारी का शिकार बताई जा रही हैं, मेडिकल की भाषा में इसे ब्रोंकाइटिस कहा जाता है। ब्रोंकाइटिस सांस से जुड़ी एक ऐसी बीमारी मानी जाती है, जो ब्रोन्कियल नलिकाओं (ब्रांकाई), की परतों की सूजन की वजह से होती है। सामान्य भाषा में इसे छाती की सर्दी भी कहा जाता है। जानकार डाक्टरों का कहना है कि ब्रोंकाइटिस की बीमारी मुख्य रूप से दो तरह की होती है। एक, ये एक्यूट होती है, यानी एक से तीन सप्ताह की अवधि के बीच इसका असर कम होने लगता है और दूसरा क्रोनिक यानी लगातार दो वर्षों तक, हर साल कम-से-कम तीन माह तक रहने वाली बीमारी।
सोनम कपूर ने अपनी पोस्ट में इसे भयावह अनुभव बताया है और साथ ही ऋचा चड्ढा की एक पोस्ट का भी उल्लेख किया है, जिसमें ऋचा चड्ढा ने लिखा था कि उनको भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है। ऋचा ने तल्खी भरे अंदाज में लिखा था कि क्या मेरे अलावा किसी और को मुंबई के ऊपर धुंध दिख रही है? ऐसा लग रहा है कि हम पाउडर खा रहे हैं।
सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहन रेहा की फिल्म ‘वीरां दी वैडिंग’ में बिजी हैं और इसके अलावा 26 जनवरी को अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज होगी, तो 30 मार्च को संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म, जिसमें उनकी जोड़ी ‘सांवरिया’ के बाद एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ होगी।
शुरु होने जा रही नई फिल्मों में सोनम की एक फिल्म शैली चोपड़ा (निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की बहन) के निर्देशन में होगी, जिसमें वे पहली बार अपने पापा अनिल कपूर के साथ काम करेंगी और फिल्म में भी उनकी बेटी का रोल करेंगी। इस फिल्म का टाइटल ‘एक लड़की को देखा तो…’ रखा गया है।