देहरादून। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का ही सामना करना पड़ा। मामला इतना बढ़ गया कि नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए व्यक्ति ने गोली चलाने में भी चूक नहीं की।
मामला सोमवार का हैं। नगर निगम की टीम दोपहर को बंसत विहार स्थित इन्द्रानगर के गौतम स्कूल के सामने अतिक्रमण को हटाने पहुंची। इस दौरान नगर निगम टीम को अतिक्रमणकारी तेज पाल पटवाल ने विरोध जताया। उन्होंने नगर निगम का विरोध जताते हुए टीम पर रिवाल्वर से फायर कर दी। किसी तरह टीम ने मौके पर अपनी जान बचाई। टीम के अनुसार तेजपाल द्वारा उन पर दुबारा फायर करने का प्रयास किया गया, जिससे जान बचाते हुए टीम वहां से निकल गई। इस दौरान टीम में कर अधीक्षक विनय प्रताप चौहान, कपिल एवं वेदप्रकाश समेत नगर निगम की जेब्रा फोर्स भी मौजूद थी। नगर निगम की टीम ने मौके पर बंसत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।






















































