मुखबिर खास से सूचना मिलने पर कि ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर में एक मकान के अन्दर सैक्स रैकेट चल रहा है पर वरिष्ठ उप-निरीक्षक पटेलनगर ने ब्रहमपुरी चौक पर सलीना, पत्नी लारेंस, ब्रहमपुरी मकान पर दबिश दी।
मकान के अन्दर अलग-अलग कमरों में महिलाओं तथा पुरूषो की आपस में लेन – देन की बात चल रही थी तथा कमरों को खोलकर देखा तो कुछ पुरूष व महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले व कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला। मकान के अन्दर 4 महिलायें एवं 3 पुरूष मौजूद थे इस पर सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी पटेलनगर ने लडके लडकियों से पूछताछ की गयी।
सलीना और उसका पुत्र नितिन फोन के माध्यम से ग्राहक उपलब्ध कराते थे तथा आमदनी का आधा हिस्सा खुद रख लेते थे। पूछताछ से यह भी जानकारी मिली कि अभियुक्तगणों द्वारा इस मकान में ग्राहको से सम्पर्क कर व व्यटसअप / मोबाईल से फोन कर रेट तय कर सम्पर्क कर अपने यहाँ बुलाते थे ।
पटेलनगर पुलिस द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी पटेलनगर महोदय के नेतृत्व में बडी कार्यवाही करते हुये 3 लडकियों को रेस्क्यू करते हुये 3 अभियुक्तो व 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बडे सैक्स रैकेट का खुलासा किया गया है जिसकी जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।
सलीना ने बताया कि, “मेरे पति का स्वर्गवास हो चुका है व यह मकान मेरा है।मैं व्यट्सअप के माध्यम से बाहर के राज्यों / जनपदों से लडकिया मंगाकर मकान में वेश्यावृत्ति का काम कराती हूँ, जिसका मुझे 50 प्रतिशत धनराशि मिलती है ।” सम्बन्ध में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 महिला पीडिंतो को बरामद कर मु.अ.स 466/17 धारा 3/5 /6बी/8 अनैतिक देह व्यापार पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामद 3 पीडित महिलाओं को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
 
                



















































