करण जौहर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे यशराज के बॉस और अपने पुराने दोस्त आदित्य चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नजर आ रहे हैं।
ये फोटो 18 साल पुरानी बताई जा रही है, जिसमें करण जौहर ने दो साल के आर्यन को अपनी गोद में ले रखा है। करण जौहर ने बतौर निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म, ‘दिलवाले दुल्हनियां..’ में उनके सहायक निर्देशकों की टीम में काम करने के अलावा इस फिल्म में बतौर एक्टर भी काम किया था। आदित्य चोपड़ा मीडिया से दूर रहने वाले फिल्मकारों में से हैं और कभी सामने आना पसंद नहीं करते, न वे किसी भी तरह से सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।
करण जौहर कुछ वक्त से लगातार खबरों में बने हुए हैं। अपनी आटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में करण ने काजोल से दोस्ती तोड़ने का किस्सा शामिल करके सबको चौंकाया था, तो हाल ही में काजोल के साथ उनकी फिर से दोस्ती के संकेत मिले हैं।
पिछले साल विवादों में रही फिल्म, ‘ए दिल है मुश्किल’ के बाद करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है, जबकि उनकी कंपनी इस वक्त आठ नई फिल्में बना रही है, जिसमें ‘स्टूडेंट्स आफ द ईयर’ और ‘ड्रैगन’ शामिल हैं।
                


















































