सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले आपदा प्रभावित किसानों का ब्याज होगा माफ

0
894

सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले केदारनाथ आपदा प्रभावित व जरूरतमंद किसानों का ब्याज माफ किया जायेगा। साथ ही मूलधन वापस करने को तीन साल का समय दिया जायेगा। लाभ में चल रही साधन सहकारी समितियों के सदस्यों को पहली बार दिया जायेगा लाभांश।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य के कुछ इलाकों से कर्ज के चलते किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आये ते। इसके बाद से ही किसानों के लिये कर्ज माफी की मांग तेज होने लगी थी।