आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की “ओके जानू” रिलीज़ होगी जनवरी में

0
2058
Ok jaanu
Ok jaanu

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्म ‘ओके जानू’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस बात की जानकारी करण जोहर ने ट्विटर के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया।
फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, “सोमवार को ट्रेलर बाहर !!!! यहां #OkJaanu …. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का एक और नया रूप है !!!! ”

उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए टैग लाइन लिखा, ‘फिगर आउट कर लेंगे’। इसमें दोनों की आंखें बंद हैं। वहीं श्रद्धा अपना हाथ बीच में रखकर अप्रत्यक्ष रूप में वह आदित्य को किस करते नजर आ रही हैं।
‘ओके जानू’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है। इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है।अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हम वापस आ रहे हैं, ‘ओके जानू’ 13 जनवरी।”