बाघ के हमले से हाथी की मौत

0
2352
हाथी
FILE

कार्बेट टाइगर रिजर्व में एक हाथी का शव मिला है। माना जा रहा है कि बाघ के हमले से घायल होने के बाद इस हाथी की मौत हुई। कार्बेट के बिजरानी आम श्रोत कमार्टमेंट 10 में वन कर्मी गश्त कर रहे थे। इस स्थान पर दुर्गंध उठने पर उन्होंने आसपास छानबीन की तो झाड़ी में एक हाथी का शव पड़ा देखा। इसकी सुचना उन्होंने कार्बेट के निदेशक सुरेंद्र महरा और उपनिदेशक अमित वर्मा को दी।

उपनिदेशक वर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव का निरिक्षण किया। शव 15 दिन पुराना होने के कारण सड़ गल गया है। उसकी उम्र 20 साल आंकी जा रही है। उपनिदेशक ने बताया की हाथी के दांत सुरक्षित है। हाथी की मौत संदिग्ध नहीं है। उन्होंने बताया की हाथी के पिछले पैर को बाघ ने खाया है। माना जा रहा की बाघ के हमले में हाथी ने घायल होकर दम तोड़ा है।