इको-क्लब बनाकर कचरे एवं प्लास्टिक के बीच जागरूक किया जा सकता है: हिलदारी

0
495

मसूरी, केंद्रीय विद्यालय मसूरी के प्राचार्य धनराज सिंह नेगी के दिशानिर्देश में विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से मुलाकात की जहां हिलदारी के अरविन्द शुक्ला ने बताया विद्यालय के साथ मिल कर इको क्लब बनाकर कचरे एवं प्लास्टिक के बीच जागरूक किया जा सकता है।

बच्चों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और उनके समाधान के लिये उनसे विचार-विमर्श किया गया। विद्यार्थियों ने मसूरी को स्वच्छ में मसूरी बनाने के अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये संकल्प लिया इस कार्यक्रम के विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ऋचा महेंद्रू एवं श्रीमती प्रभा तनेजा भी मौजूद थीl

11वीं कक्षा के छात्र सचिन पवार, आयुष रावत, आदित्य शर्मा, आदित्य रावत, आर्यन, अंशुल,अभिषेक रावत, अभिषेक राणा, तथा लोकेश गुप्ता ने भाग लिया अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह शीघ्र ही विद्यालय परिसर में निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र की समस्या का समाधान का निदान करेंगे