नशे में धुत लड़की का हुड़दंग, देखिये वीडियो

0
1370

उत्तराखण्ड के रामनगर में नशे की हालत में एक लड़की ने मौजूद लोगों से हाथापाई कर हंगामा काटा दिया जिसके वीडियो वायरल हो गया है । लड़की के इस हंगामे के बाद इसका वीडियो आग की तरह वाइरल हो गया है ।

नैनीताल जिले के रामनगर में एक मॉल में लड़की ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया । लड़की ने ना केवल हंगामा किया बल्कि वहां दूसरी लड़कियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी कर दी । बताया जा रहा है कि लखनपुर क्षेत्र में बने मॉल में ये लड़की किसी दूसरी लड़की से बेवजह झगड़ रही थी लेकिन उसके साथ कुछ लड़के थे और वो दोनों उसे समझा रहे थे । बात किस बात पर इतनी बिगड़ी इस बात का तो पता नही चला, लेकिन इस लड़की के उत्पाद के चर्चे कुछ ही मिनट में शहर की फिजा में जरूर होने लगे ।

बताया जा रहा है कि इस पूरे वाक्य का किसी ने वही खड़े होकर वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया । ये भी बताया जा रहा है कि लड़की रामनगर की ही रहने वाली है । नशे में धुत लड़की पहले तो दूसरे के साथ मारपीट करती रही और बाद में जब उसका मन नही भरा तो दुकानो के शटर पर भी अपना गुस्सा निकालने लगी । मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे समझाया तो वह उल्टा उनपर ही आग बबूला हो गयी और उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया । बाद में उसे किसी तरह से मॉल से बाहर किया गया।

सूत्रों के अनुसार हंगामा करने वाली लड़की छोटे मोटे विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग करती है । अबतक रामनगर कोतवाली में किसी भी पक्ष की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही हुई है । मॉडल के कुछ फोटो घटना के बाद जरूर वाइरल होने लगे हैं ।

उत्तराखंड में नशे की जद में लड़कियों के होने का यह जीता-जागता सबूत है।विडियो के लिए क्लिक करेंः