दून में सिर चढ़कर बोल रहा है टी-20 का बुखार, एेसे पायें टिकट

0
758

आकिरकार वो समय आ ही गगया जिसका सभी दून वसियों को इंतजार था। देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सभी तैयारियां पूरी हो गी हैं। अफगानिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है।

तीन जून से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। साथ ही शहर में भी जगह-जगह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रायोजित होर्डिंग लग गए हैं, जो दून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले का रोमांच बढ़ा रहे हैं। बुक मॉय शो पर क्रिकेट मैच की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। तीन जून को होने वाले मैच के लिए टिकट की कीमतें तीन सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक रखी गई हैं।

1 जून से मिलेंगे ऑफ लाइन टिकट

तीन जून से शुरू होने वाले टी-20 श्रृंखला के लिए ऑफ लाइन टिकट एक जून से बिकने शुरू होंगे। बुक माय शो पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रकिया शुरू हो चुकी है। ऑफ लाइन टिकट के लिए स्टेडियम संचालक कंपनी आईएलएफएस स्टेडियम के एक नंबर गेट पर शुक्रवार से टिकट काउंटर लगाएगी। इस काउंटर से दर्शक सिर्फ तीन जून को हाने वाले मैच के टिकट की प्राप्त कर सकेंगे, जो लोग ऑन लाइन टिकट बुक करा चुके है। उन्हें भी काउंटर पर ऑनलाइन कोड दिखाकर टिकट प्राप्त करना होगा। टिकट काउंटर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। ऑनलाइन टिकट ग्राहक मैच से तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचकर काउंटर से अपने कोड का मिलान कराकर टिकट लेना होगा।

तीन जून के टिकट का विवरण

ईस्ट स्टेंड- तीन सौ रुपए
नॉर्थ पवेलियन अपर- चार सौ रुपए
नॉर्थ पवेलियन लोअर- सात सौ रुपए
थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 9 – दो हजार रुपए
थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 8- दो हजार रुपए

पांच और सात जून के लिए टिकट का विवरण

ईस्ट स्टेंड- दो सौ रुपए
नॉर्थ पवेलियन अपर- तीन सौ रुपए
नॉर्थ पवेलियन लोअर- पांच सौ रुपए
थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 9 – दो हजार रुपए
थर्ड फ्लोर नॉर्थ कॉर्प बॉक्स 8- दो हजार रुपए

बांग्लादेश की टीम ने मैदान में तीन घंटे बहाया पसीना

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार रात दून पहुंच गई थी। 23 सदस्यीय दल में 14 खिलाड़ी शामिल हैं। सुबह का वक्त खिलाड़ियों ने होटल में ही गुजारा। सीएयू और बांग्लादेश के बीच एक जून को रात आठ बजे से अभ्यास मैच खेला जाएगा।