हाईटैक हुई राज्य के सभी 13 ज़िलों की आधिकारिक वेब साइटें

0
696

अब उत्तराखंड के सभी 13 ज़िलों के अधिक्तर काम और जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेंगी। इसके लिये राज्य के सभी 13 जिलों की Secure, Scalable, Sugamya Website as a Service(S3WaaS)  फ्रेमवर्क पर विकसित वेबसाइटों की शुरुआत की गी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने इन सभी साइटों का लोकार्पण किया। यह वेबसाइटें इलैक्ट्राॅनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने बनाई हैं।

इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिकों को

  • प्रशासनिक व्यवस्था
  • सार्वजनिक उपयोगिताएं
  • संपर्क जानकारी
  • पर्यटक क्षेत्रों
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज और भर्ती निविदाओं सहित जिले से संबंधित विभिन्न जानकारियां मिलेगी।

अलग अलग विभागों द्वारा की जाने वाली सभी नागरिक सेवाएं और इन सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया भी वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी।

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी आरके सुधांशु ने कहा कि “आगामी 6 माह में राज्य का अपना डाटा सेंटर विकसित कर लेगा। सभी मंत्रियों, प्रमुख सचिवों, सचिवों के कार्यालय से ब्लाॅक लेवल तक वीडियों कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी।”

इससे पहले भी सरकार राज्य में आई टी और टेलीकम्यूनिकेशन का बेहतर नेटवर्क बनाने की कोशिशें करती रही है। प्रदेश के 37 अस्पतालों को टेलीमेडिसिन एवं टेलीरेडियोलाॅजी से जोड़ा गया है। चमोली के सीमान्त क्षेत्र के 3 गांवों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया है।