संचार कंपनियों के जेसीबी इस्तेमाल पर लगाई रोक

0
872

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रविशंकर की अध्यक्षता में विभागीय और विभिन्न संचार कंपनियों के अधिकारियों के संग मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने लोनिवि को दो दिन के भीतर रिलायंस जियो की सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीनों को हटाने को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संचार कंपनी जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल करती पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीएम सी रविशंकर ने जिले में सड़क किनारे बिछाई जा रही ओएफसी लाइन में जेसीबी मशीन के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ा तेवर दिखाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रिलायंस जियो संचार कंपनी की जेसीबी मशीन को सीज करने के आदेश देते हुए ओएफसी लाइन बिछाने के काम पर रोक लगा दी है। डीएम ने रिलायंस जियो कंपनी की जेसीबी मशीनों को सीज करने के साथ ही एक करोड़ रुपये की रायल्टी नहीं देने पर काम पर पूरी तरह रोक लगा दी है। डीएम ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों, एसडीएम, थाना प्रभारियों को ओएफसी लाइन बिछाने के लिए इस्तेमाल हो रही जेसीबी मशीनों को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी संचार कंपनी ओएफसी लाइन बिछाने में जेसीबी मशीन का इस्तेमान नहीं करेगी। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि वाईएस शैल, एडीबी, जल संस्थान, बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद रहे।