पौड़ी डीएम ने लगाया सतपुली में जनता दरबार

0
699

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में जिला प्रशासन की पहल पर सतपुली तहसील में आयोजित जनता दरबार में लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष 20 दिनों से ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति को लेकर असंतोष जताया। लोगों ने पानी की नियमित आपूर्ति को लेकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर डीएम ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर पेयजलापूर्ति को बहाल करने के निर्देश दिए।
माह के प्रथम मंलगवार को सतपुली तहसील में जिलाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष 15 शिकायतें दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। तहसील दिवस पर लोगों ने पेयजल मामलों से जुड़ी कई शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क से ल्वार-खरकोटी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। डीएम ने लोनिवि को शीघ्र ही लाइन दुरुस्त कर पेयजल को सुचारु करने के निर्देश दिए। विकलांग कल्याण समिति के मनीष ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में एक्स-रे तथा पैथोलॉजी समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई। डीएम ने सीएमओ को अस्पताल में शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुचारु करने के निर्देश दिए।
नयार घाटी विकास संगठन के जयदीप नेगी ने उप डाकघर सतपुली कार्मिकों की कमी से दैनिक कामों में आ रही परेशानियां जिलाधिकारी को बताई। उन्होंने डाकघर में तैनात एकमात्र कार्मिक के अलावा एक अन्य कार्मिक को तैनात करने की मांग उठाई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने सतपुली मंदिर के समीप मांस की दुकान को हटाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप मांस की दुकान से गंदगी व प्रदूषण हो रहा है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सतपुली तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तत्काल दुकान हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने पुलिस प्रशासन को सतपुली क्षेत्रांतर्गत हो रहे अवैद्य खननों पर नकेल कसने के भी निर्देश दिए। सेवानिवृत्त तहसील कार्मिक भगवान सिंह तथा राजस्व निरीक्षक गिरीश चंद्र गौड़ ने लंबित देयकों का शीघ्र निस्तारण करने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने उप कोषाधिकारी व पटल सहायक को लंबित देयकों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कमला देवी ने विद्युत कनैक्शन देने, कन्हैया लाल ने विपढ़न केंद्र में स्थान दिलाने, अनिल पंवार ने वर्ग 4 की मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक देने की मांग उठाई।
कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी सुशील कुमार ने नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी विमल शाह को जैविक व अजैविक कूड़ेदान लगाने को कहा। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, आजीविका मिशन व राजस्व विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी गई। इस मौके पर एसडीएम सतपुली सोहन सिंह सैनी, डीएफओ गढ़वाल लक्ष्मण सिंह रावत, डीसीएमओ एचसीएस मर्तोलिया, पीडी एसएस शर्मा, डीडीओ वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीपीआरओ एमएम खान समेत विभिन्न विभागों को अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।