पुस्तकें दानकर संवारें बच्चों का भविष्य: डीएम

0
989

चम्पावत,  जिलाधिकारी डॉ अहमद इकबाल ने गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों सहित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में पुस्तकों को दान कर बच्चों का भविष्य संवारने में योगदान दें।

मुख्यालय के राप्रावि में ‘रूम टू रीड’ संस्था के माध्यम से आयोजित बुकवॉल कार्यक्रम में अध्यक्षत करते हुए डीएम डीएम डॉ अहमद इकबाल ने कहा कि इसका उद्देश्य प्रेरणादायक पुस्तकों का संग्रह कर बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा को बढ़ाना और गरीब, बेसहारा बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बुकवॉल कार्यक्रम से मिले अनुभवों को आगे बढ़ाते हुए उपयोगी पुस्तकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में बांटना जरूरी है।

इस मौके पर सीडीओ एसएस बिष्ट, पीडी हरगोविंद भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, बेसिक सत्यनारायण, डॉ बीडी सुतेड़ी, डॉ बीसी जोशी, लोकमणी पंत श्याम नारायण पांडेय ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस अभिनव प्रयास से नौनिहालों के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।