आईएएस दिलीप जावलकर होंगे उत्तराखंड के नए गृह सचिव, इनके पास है वित्त का दायित्व

0
254
ई-गवर्नेस

अब आईएएस दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव का पद संभालेंगे। नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। आईएएस दिलीप जावलकर सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शिता व समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। इसके बाद नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। इसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया। आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली सचिव गृह के साथ कारागार व मुख्यमंत्री के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है, लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने का एक कारण ये भी है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं। मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो। ऐसे में चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है।