पिथौरागढ़ में ट्रूनेट मशीन ने जिसे बताया पॉजिटिव, लैब जांच ने बताया निगेटिव

0
817
पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में 11 जून से भर्ती एक मरीज की सोमवार को मौत हो गयी। यह व्यक्ति लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित था और दिल्ली से लौटा था। इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर ट्रू नेट मशीन से पॉजिटिव आई थी लेकिन प्रशासन ने पुष्टि के लिए इसका सैंपल हल्द्वानी भेजा गया। सोमवार काे उसकी रिपोर्ट निगेटिव बतायी गयी।
दिल्ली से लौटे इस व्यक्ति ने 14 दिन का एकांतवास भी पूरा कर लिया था। लेकिन 11 जून को तबियत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उसका कोरोना जांच जिला चिकित्सालय में टू नेट मशीन से किया गया, समें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि के लिए उसका सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सोमवार को उसकी मौत हो गयी। सोमवार को देर सायं उसकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। रिपोर्ट आने से पहले ही पूरी सावधानी बरतते हुए अंतिम संस्कार करा दिया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कराया कि पूर्व में इस व्यक्ति की जांच ट्रूनेट मशीन से जिला मुख्यालय में की गई थी, जो पॉजिटिव आई थी। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए उसका सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। सोमवार को वहां से उसकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार अपराह्न तक प्राप्त न होने के कारण एहतियातन उसका पूर्ण प्रोटोकॉल एवं मानकानुसार अंतिम संस्कार करा दिया गया था।