दो दिन बाद फिर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर 

0
414
उत्तराखंड
नई दिल्‍ली, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमत में गुरुवार को कटौती की है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत 5 से 6 पैसे प्रति लीटर तक कम किए हैं जबकि डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार राजधानी दिल्‍ली सहित देश के चार प्रमुख महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.95 रुपये, 80.60 रुपये, 77.61 रुपये और 77.92 रुपये प्रति लीटर है। चारो महानगरों में ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये चुकाना पड़ रहा है।
इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.25 रुपये प्रति लीटर और गुरुग्राम  में पेट्रोल 74.45 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 65.35 रुपये प्रति लीटर की दर पर ग्राहकों  को मिल रहा है। उल्‍लेखनीय है कि 9 दिसम्बर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत लगभग एक साल बाद सबसे अधिक थी।