नई दिल्ली, तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे पांच कैच पकड़कर इतिहास रच दिया। धोनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक मैच में पाँच कैच लपकने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन गए, पांच कैच पकड़ने के साथ ही उन्होंने एक रन आउट करते हुए 6 शिकार का बनाया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
इसके अलावा धोनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 कैच भी पूरा कर लिया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी के 602 कैच हो गए हैं, इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ़ मार्क बाउचर (952) और एडम गिलक्रिस्ट (813) हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया था,जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 100 रनों की बदौलत 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
                

















































