सर्दी में धधक रहे उत्तरकाशी के जंगल

0
465
उत्तरकाशी,  गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई लेकिन उत्तराखंड के सबसे घने जंगल उत्तरकाशी में अभी से धधक उठे हैं। एक ओर जहां विभाग आगजनी की घटनाओं को लेकर तमाम बड़े दावे करता है वहीं सीजन से पहले जंगलों में लगी आग उनके इन दावों को आईना दिखा रही है।
जिले बसराली पट्टी,एन आईएम, राडी घाटी सहित मोरी गोविंद पशु बिहार में धू धू कर जंगल जल रहे हैं। सरकार आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई  करती तो शायद ऐसी घटना देखने को नहीं मिलती लेकिन आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आग से प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण पर सीधे असर पड़ने के साथ ही  पर्यटन भी प्रभावित होगा। इसके साथ ही वन्यजीवों का जीवन भी संकट में है। आग की घटना से जंगल के साथ-साथ विकास योजनाओं पर बुरा असर पड़ता है।
उत्तरकाशी डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार से कुछ जंगलों में आग लगी है। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आग ने विकराल रूप ले रखा लेकिन जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा।