दून में फ्री होंगे लेफ्ट टर्न

0
1437
शहर के चौराहे व तिराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री रखने से ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक सुधर सकती है। देहरादून पुलिस ने इसका अध्ययन करने के बाद करीब 28 लेफ्ट टर्न  बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। सुरक्षा के मानक पुरे होने से इन लेफ्ट टर्न से शहर में जाम की समस्या कम हो जायेगी। राजधानी में वाहनो का बढ़ता दबाव,सँकरी सड़के जाम का कारण बनी रहती हैं। ट्रैफिक और पुलिस चौकियों की कोशिशों के बाद भी जाम का असर कम नही हो पा रहा है,ऐसे में पुलिस ने अध्ययन करा और जाम से निजात दिलाने के लिए नए तौर तरीके तलाशने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत शहर में चलाए जा रहे लेफ्ट टर्न अब चौराहे और तिराहों पर स्थाई रूप से जारी रखने का प्लान बनाया है। यह प्लान ट्रैफिक पुलिस ने लोक निर्माण विभाग को भेजा है, इसमें एमडीडीऐ व नगर निगम के सुझाव मांगे गए हैं ताकि इससे लागु करने में कोई अड़चन ना आये। अगर लोक निर्माण ने प्लान को हरी झंडी दी तो इससे जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है। इसके लिए शहर में करीब 28 लेफ्ट टर्न के आस पास नाली निर्माण, सड़क, चौकीकरण एवं सुरक्षा के अन्य मानकों को पूरा किया जाना है।
वही एसपी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंजियाल ने कहा कि ट्रैफिक सुधार को लेफ्ट टर्न पर अस्थायी ट्रायल कई  जगह सफल रहा है। अब ट्रायल को स्थायी करने के लिए प्लान बनाकर लोनिवि को भेजा गया है और सुरक्षा के मानक पुरे होने से लेफ्ट टर्न से वाहनों की आवाजाही ठीक रहेगी जिससे कहीं जाम नही लगेगा।
यहां बनेंगे स्थायी लेफ्ट टर्न:
  • दून में रिस्पना पुल
  • आराघर चौक,
  • सर्वे चौक,
  • ईस्ट कैनाल रोड,
  • टैगोर विला,
  • दिलाराम चौक,
  • मसूरी डायवर्सन,
  • सहारनपुर चौक,
  • मनोज क्लीनिक चौक एस बी आई मुख्य शाखा,
  • प्रिंस चौक,
  • निरंजनपुर सब्जी मंडी,
  • आई एस बी टी चौक,
  • जी एम् एस रोड,
  • बल्ली वाला चौक,
  • बल्लूपुर चौक

इस योजना में लेफ्ट टर्न के साथ ही अन्य चौक भी चौड़े किए जाऐंगे ताकि चौक पर लेफ्ट टर्न में आने वाले वाहनों से जाम की स्थिति पैदा ना हो। इस योजना में अभी प्रिंस चौक और सर्वे चौक को शामिल किया गया है व अन्य चौक को भी बाद में शामिल कर दिया जायेगा।

देहरादून में बढ़ती आबादी के कारण हर रोड व चौक पर जाम दिखाई देता है लेकिन पुलिस नए-नए उपाय निकाल कर प्रयोग करती रहती है। अब देखना यह है कि इस लेफ्ट टर्न के प्रयोग से लोगो को सड़क पर लगने वाले ट्रेफिक जाम से कितना निजात मिल पाता है।