देहरादून में सक्रिय हैं ठक-ठक गैंग, एक सदस्य गिरफ्तार

0
881

राजधानी देहरादून में ठक-ठक गैंग के सदस्य सक्रिय है। पुलिस ने  देहरादून रेलवे स्टेशन से ठक-ठक गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बीते तीन अगस्त को शहर के एस्लेहॅाल चौक पर किशोर कुमार गैरा के कार से हुई दो लाख 43 हजार 520 रूपये की चोरी का खुलासा भी किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त व उसके साथियों ने एस्लेहॅाल चौक की घटना को अंजाम दिया था जिनमें दो अभियुक्त फरार है।

एक ही दिन दो घटनाओं को दिया अंजाम
पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बीते तीन अगस्त को किशोर कुमार गैरा पुत्र कमल गैरा निवासी 155 लूनिया मोहल्ला मनुगंज देहरादून अपनी नैशविला रोड स्थित दुकान बंद कर अपने घर निजी कार से जा रहे थे। अचानक 01 व्यक्ति द्वारा कार का शीशा ठकठकाते हुए बहस करने लगा कुछ सेकण्ड के बाद दूसरे व्यक्ति ने दूसरे तरफ के शीशे को ठकठकाते हुए शिकायतकर्ता को बातों मे उलझा कर वादी का बैग चोरी कर लिया जिसमे वादी के दो लाख 43 हजार 520 रूपये चोरी कर लिए।

उसी दिन कुछ समय बाद लक्खीबाग चौकी क्षेत्रान्तर्गत वादी विकास बालियान ने चौकी लक्खीबाग पर सूचना दी कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गऊ घाट के पास रूके हुए ट्रैफिक में गाडी के दोनों तरफ के शीशे ठकठकाते हुए वादी का मोबाइल लेनोवो चोरी कर लिया।

इन बड़े शहरों हो चुकी है ऐसी घटना
पुसिल ने इस प्रकार के गैंग के संदर्भ मे दिल्ली, एनसीआर, गुडगॉव व नोएडा की क्राइम ब्रांच से सम्पर्क साधते हुए घटना करने वाले ऐेसे गैंग के संदर्भ जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया की इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को ठक-ठक गैंग के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने नोएडा,दिल्ली,गुडगॉव आदि बडे शहरों में इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
इस तरह पकड़ में आया गैंग का सदस्य

पुसिल ने बताया कि इस प्रकार घटित घटनाओं के वीडियों पीडित, शिकायतकर्ताओं व जागरूक लोगों द्वारा यू-टयूब पर भी अपलोड किया गया था इस गैंग के संदर्भ मे गठित सयुंक्त टीम ने जनपद मेरठ,मुजफरनगर व दिल्ली से सटीक सूचनाऐं एकत्रित की। सर्विलांस के माघ्यम से चोरी हुए गैंग का पीछा किया तो गैंग के सदस्यों की जानकारी देहरादून, दिल्ली, कानपुर व लखनऊ में होना मालूम हुआ। पुलिस को जानकारी मिली की गैंग का सदस्य आईएसबीटी से रेलवे स्टेशन के बीच में है। सटीक सूचना एकत्रित करते हुए रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त रिजवान उर्फ सोनू पुत्र हमीदउल्लाह खॉ निवासी श्यामनगर,ढलाई वाली गली, थाना-लिसाडीगेट,जिला-मेरठ उत्तर-प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बताया कि अगस्त माह में एस्लेहॉल चौकी धारा क्षेत्र व रेलवे स्टेशन चौकी लक्खीबाग क्षेत्र मे पर्स/बैग चोरी व मोबाइल चोरी की घटना को अपने दो अन्य साथी अनीस व जिसान साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया,पर्स/बैग चोरी करने के बाद तीनों ही साथियों ने बैग को बिदांल के नाले मे फेंककर दिल्ली मे रकम को बराबर बॉट लिया।

कुछ दिनों बाद पुनः घटना को अंजाम देने के लिए तीनों सदस्य को लखनऊ के थाना इन्दिानगर क्षेत्र में आठ अगस्त को रेलवे स्टेशन के पास की भीडभाड वाली रोड पर पहुचे तो जैसे ही गाडी रोककर पर्स निकालने की कोशिश करी तो आसपास की भीड ने एक साथी अनीश को चोरी के पर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया मौका देखकर बाकी दोनों वहॉ से भाग गये। पुनः देहरादून मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों को अलग-अलग गाडियों से आना था। गिरफ्तार अभियुक्त रेलवे स्टेशन के पास अपने साथी का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।