रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत, उम्मीदवार नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे दावेदार

0
310

विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस द्वारा रानीपुर विधानसभा सीट से राजबीर चौहान को टिकट देने के बाद अन्य दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है। दावेदारों ने कांग्रेस हाईकमान से उम्मीदवार बदलने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राजबीर चौहान को टिकट दिया है। राजबीर को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस में असंतोष की लहर है। रानीपुर सीट से टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस नेता महेश राणा ने बगावती तेवर दिखाते हुए राजबीर चौहान के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राजबीर चौहान की जगह पर किसी अन्य दावेदार को कांग्रेस टिकट देती है तो वह कांग्रेस के लिए कार्य करेंगे। लेकिन ऐसा न होने पर वह राजबीर चौहान के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

इसके अलावा रानीपुर विधानसभा सीट से अन्य दावेदार संजीव चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी करते हुए अपनी मंशा जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान से रानीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर चौहान को बदले जाने की मांग की है। साथ ही उम्मीदवार नहीं बदलने पर अन्य विकल्प तलाशने की बात कही है।

कांग्रेस द्वारा रानीपुर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार राजबीर चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है और न ही कोई नाराज है। जिन लोगों द्वारा पार्टी से टिकट मांगा गया था, वह सभी उनके संपर्क में हैं और सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।