कांग्रेस की नजर जिताऊ उम्मीदवारों पर

0
448
कांग्रेस

कांग्रेस के मंथन शिविर में हिस्सा ले रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि आमराय से अगले साल होने वाले चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। कांग्रेस उत्तराखंडियत को बचाने के लिए महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी। जिताऊ उम्मीदवारों के अलावा महिलाओं को भी टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोनाकाल में राज्य सरकार की विफलता के तमाम पहलू पर विचार किया गया।विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सभी जातियों को साधने के लिए आरक्षण और महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारे जाने पर विचार किया गया । उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र पर भी विचार किया गया। घोषणा पत्र में जनता की भावनाओं को समाहित किया जाएगा।

हरीश रावत ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक दृष्टि से काफी विकट है। जहां चुनाव लड़ने के लिए गाड़ गदेरों तक झंडा पहुंचाया जाना आवश्यक है। भौगोलीक दृष्टि से दिल्ली और उत्तराखंड में काफी अंतर है। यहां की जनता काफी समझदार है वह हमेशा राष्ट्रीय दलों पर ही विश्वास करती है।