आज पुलिस कार्यालय, देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदया की उपस्थिति में “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा अपने अपने शाखाओँ की सफाई की गई।
अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में नियमित रूप से साफ- सफाई करवाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया।





















































