शीत लहर में ठिठुरी तीर्थनगरी, अलाव जलवाने की दरकार

0
669

हरिद्वार, तीर्थनगरी में इन दिनों चल रही शीत लहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिन के समय धूप निकलने के बाद भी ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। हरिद्वार में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हर साल सर्दी के मौसम में चौक, चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित हरकी पैड़ी आदि स्थानों पर नगर निगम अलाव की व्यवस्था करता है।

लेकिन इस बार नगर निगम ने ऐसी कड़कड़ाती ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते लोगों को अपने व्यक्तिगत खर्चे पर अलाव जलाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। लिहाजा, नागरिकों की मांग है कि नगर निगम अलाव जलवाने की व्यवस्था करे।

धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है, लेकिन सर्दियों में आने वाले यात्री नगर निगम की लापरवाही के चलते ठंड में रात बिताने को मजबूर हैं। यात्रियों का कहना है कि निगम और प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हम लोग काफी दूर से आते हैं। इस वक्त काफी ठंड भी है। हाड़ कंपकपाने वाली सर्द रातों में यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मी भी व्यवस्थाओं से वंचित हैं।

बस स्टैंड पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों का भी कहना है कि यहां पर ठंड से बचने की प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते उन्हें बीमार होने का खतरा है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का कहना है कि तीर्थनगरी में सर्दी अधिक हो रही है। नगर निगम सर्दी से लोगों को बचाने के लिए अतिशीघ्र चौराहों व प्रमुख स्थानों पर शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था करने जा रहा है। इससे लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाई जा सके।