चमोली जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बनाये गये 574 मतदान केंद्रों में से 107 मतदाता केंद्र बर्फबारी वाले इलाकों में हैं। ऐसे में मौसम के मिजाज बिगड़ने पर इन स्थानों पर जिला निर्वाचन विभाग को मतदान के संपादन के लिये विशेष इंतजाम करने होंगे। इसे लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से सभी बर्फबारी वाले इलाकों के मतदेय केंद्रों का चिन्हीकरण कर लिया गया है।
चमोली जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मार्च माह तक बर्फबारी की संभावना बनी रहती है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिये राज्य में निर्धारित 14 फरवरी का दिन निर्वाचन विभाग के चुनौती खड़ी कर सकता है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जिले की बदरीनाथ विधानसभा में बर्फवारी वाले इलाकों में बदरीनाथ विधानसभा में 41, थराली में 47 और कर्णप्रयाग में 19 मतदेय केद्रों का चिंहीकरण किया गया है। विभाग की ओर मतदेय केंद्रों का चिंहीकरण कर मौसम खराब होने पर व्यवस्था किये जाने की तैयारियां भी की जा रही हैं।




















































