बदरीनाथ हाईवे खोलने में जुटा बीआरओ

0
348
बदरीनाथ
बदरीनाथ हाईवे को खोलने के लिये बीआरओ ने कवायद शुरू कर दी है। यहां हनुमानचट्टी से आगे बर्फ हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। बीआरओ की ओर से नीती घाटी में भी मलारी से आगे सड़क को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है।
मंगलवार रात से बुधवार देर शाम तक जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फवारी के बाद अंतरराष्ट्रीय भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला बदरीनाथ व मलारी हाईवे बर्फ से पट गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। ऐसे में अब दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम साफ होने के साथ ही बीआरओ की ओर से बदरीनाथ और मलारी हाईवे को सुचारु करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि इस वर्ष सिमित मात्रा में बर्फवारी होने से यहां हाईवे पर कम ही बर्फ है। अभी बड़े ग्लेशियर मौजूद नहीं हैं। बावजूद इसके सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाली बदरीनाथ व नीती घाटी की सड़कों से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर ली जाएगी।