बॉलीवुड के लिए दिसंबर का महीना लकी, बड़ी फिल्में होगी रिलीज

0
595

(मुंबई) दिसंबर महीने में रिलीज बॉलीवुड की फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर कमाई के शानदार आकड़े दर्ज करवाएं हैं। दिसंबर का महीना बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ सालों से बड़ी सफलताएं लेकर आ रहा है। क्रिसमस के मौके पर बड़ी फिल्में प्रदर्शित होती हैं और ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। नए वर्ष के आगमन पर जश्न का माहौल रहता है और लोग थिएटर में जाकर सिनेमा का मजा लेना पसंद करते हैं। इस बार भी दिसम्बर में दो-तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं और बॉलीवुड को उनसे बहुत उम्मीद है। 7 दिसम्बर को अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रचार का केन्द्र सारा अली खान हैं। सैफ-अमृता की बेटी को लेकर लोगों में उत्सुकता पैदा की जा रही है। ‘केदारनाथ’ के ट्रेलर से स्पष्ट है कि किस तरह की कहानी पर फिल्म बनी है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। इसी के साथ 7 दिसम्बर को इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स का भी प्रदर्शन हो सकता है। 14 दिसम्बर को बड़े बजट की किसी भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो रहा है इसलिए छोटे बजट की कई फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा की गई है। मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, अमावस, दोस्ती के साइड इफेक्ट्स, सस्पेंस, पीके. लेले ए सेल्समैन और एक्वामैन (डब) इस दिन रिलीज होगी। ये फिल्में कितने दर्शक आकर्षित कर पाती हैं यह जानना दिलचस्प होगा। 21 दिसम्बर क्रिसमस वाला सप्ताह में वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक ‘ज़ीरो’ रिलीज होगी। शाहरुख खान के लिए इस फिल्म की सफलता बहुत अहम है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नरम रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा की है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ले सकती है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं। आनंद एल. राय ने निर्देशन की जवाबदारी संभाली है जिन्होंने तनु वेड्स मनु सीरिज की दो फिल्में और रांझणा बनाई है। इसी के साथ दक्षिण भारत की एक बड़ी फिल्म ‘केजीएफ’ को भी हिंदी में डब कर इसी दिन रिलीज किया जाएगा। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी इसी दिन से देखने को मिल सकती है। 28 दिसम्बर वर्ष के आखिरी शुक्रवार को रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ रिलीज होगी। इसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं। बॉलीवुड मसालों से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर पसंद किया जा रहा है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छी सफलता मिल सकती है। रोहित शेट्टी लाइन से सफल फिल्म बना रहे हैं और यह फिल्म भी उम्मीद जगा रही है। गोविंदा की ‘रंगीला राजा’ की रिलीज डेट भी लगातार बदल रही है। संभव है कि दिसम्बर में यह फिल्म देखने को मिले। बॉलीवुड को उम्मीद है कि इन फिल्मों के बल पर 550 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जा सकता है। 250 करोड़ ‘ज़ीरो’ से, 200 करोड़ सिम्बा से और 100 करोड़ रुपये केदारनाथ सहित अन्य फिल्मों से। यह जानना दिलस्प रहेगा कि बिजनेस 550 करोड़ रुपये से ज्यादा होता है या कम।