सेना के कैम्पों पर एवलांच का खतरा

0
475

देहरादून,  मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सीमा से सटे ऊंचाई वाले इलाकों में पहले तेज बारिश और भारी बर्फबारी की भी संभावना है। जिस से पहले से जमी हुई बर्फ तेजी से बारिश होने के कारण पिघल सकती है और एवलॉन्च जैसी स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने सीमा पर आर्मी कैंप के साथ ही सीमा से सटे हुए रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

अभी हाल ही में देश के अलग अलग सीमाओ पर भारी बर्फबारी हो रही है ऐसे में सेना को कई मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर एवलांच ने लोगो की जान तक ले ली तो कई सैनिक भी इस एवलांच की चपेट में आकर शहीद हो गए है। बात अगर सियाचिन की हो या जम्मू कश्मीर सीमा की सभी जगह बर्फबारी ने सेना से लेकर लोगों को मुश्किल में डाल रखा है ,ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम विभाग ने यहां भी सेना को सतर्क रहने को कहा है।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले 48 घण्टे उत्तराखंड के लिए खास तौर पर सीमा से सटे हुवे स्थानों औऱ सेना के कैम्पों को सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि एक बार फिर बारिश और बर्फबारी उत्तराखंड में दस्तक देने जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 16 और 17 तारिख को ऊँचाई वाले स्थानों में पहले भारी बारिश हो सकती है, जिससे पहले से पहाड़ो में जमी बर्फ पिघल सकती है और इसके पिघलने से एवलांच जैसी स्तिथि पैदा हो सकती है, जिसके लिए सेना सहित सभी लोगो को सतर्क रहने को कहा है।मौसम विभाग ने आने वाले 48 घण्टे बारिश और बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड का आपदा विभाग भी सतर्क हो गया है। विशेष रूप से एसडीआरएफ की अनेक टीमो को उन स्थानों पर भेजा जा रहा है ,जहाँ इस तरह की संभावना ज्यादा है, जिससे सूचना मिलते ही तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके, खास तौर पर पर्वतीय इलाकों की टीमो को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। साथ ही कही ऐसी सूचना से मिलने पर नजदीकी टीम को जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन करने को कहा गया है।