नई दिल्ली,  भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आएगी। मेहमान टीम अपना पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा 19 जनवरी को बेंगलुरु में होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। स्क्वॉड में शानदार फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशाने को पहली बार चुना गया है। लाबुशाने ने पिछले साल टेस्ट में पदार्पण करने के बाद से अब तक 58.05 की बेहतरीन औसत से 12 टेस्ट मैचों में 1103 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में ऑलराउंडर सीन एबॉट ने पांच साल बाद वापसी की है। वहीं स्पिनर एश्टन एगर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी शामिल किया गया है।
हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए विश्वकप में टीम का हिस्सा रहे उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, नाथन कूल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन और मार्कस स्टोयनिस को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड 14 सदस्यीय स्क्वॉड का भारत में नेतृत्व करेंगे। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर इस दौरे से बाहर रहेंगे।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि टेस्ट टीम के समान ही हम सफेद गेंद की टीम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सफेद गेंद क्रिकेट में हमारी टीम का प्रदर्शन मजबूत है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे अगले साल के अंत में हमारी मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए हमें मजबूती मिलेगी। साथ ही 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए भी हम तैयारी कर रहे हैं। होन्स ने कहा कि टी-20 श्रृंखला के जरिए घर में शीर्ष क्रम का प्रदर्शन बहुत मजबूत था, इसलिए हम भारत में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बने रहना चाहते हैं।
मार्नस लाबुशाने को स्क्वॉयड में शामिल करने के बारे में होन्स ने कहा कि लाबुशाने सफेद बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्वींसलैंड की ओर से वे इस फॉरमेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम-
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
 
                


















































