अरुणाचल प्रदेश की 420 पेटी अवैध शराब बरामद

0
532

सतपुली/कोटद्वार: पौड़ी जिले के सतपुली में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। चेकिंग के दौरान सतपुली पुलिस ने पंजाब नंबर के एक ट्रक से 420 पेटी शराब जब्त की। चालक पुलिस को देख वाहन छोड़ फरार हो गया।

एएसपी प्रदीप राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सतपुली पुलिस द्वारा बुधवार रात करीब 9.45 बजे के आसपास कोटद्वार रोड पर ओडल मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक ट्रक कोटद्वार से सतपुली की ओर आता दिखा। ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। वाहन की जांच करने पर उसमें सेल इन अरुणाचल प्रदेश अंकित 420 पेटी पार्टी स्पेशल ब्रांड की शराब पायी गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक में आगे से आलू की बोरिया रखी हुई थीं। उसके आगे इन पेटियों को रखा गया था। ट्रक को सीज कर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक भरत सिंह चौधरी, हेड कांस्टेबल भीष्म शाह, मदन सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल गुमखाल चौकी मोहन सिंह एवं अमित रावत शामिल थे।